Merry Christmas 2024: स्पेस स्टेशन पर क्रिसमस सेलिब्रेट करेंगी सुनीता विलियम्स, अंतरिक्ष में गूंजेगी विश यू मैरी क्रिसमस की सुरीली लहरें
Sunita Williams Christmas Celebration: स्पेस स्टेशन पर नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इन दिनों अपने अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मिलकर क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रही हैं।;
Merry Christmas 2024: क्रिसमस के जश्न (Christmas Celebration) की तैयारियों में पूरी दुनियां इस समय डूबी हुई है। वहीं अंतरिक्ष (Space) भी इस बार इन तैयारियों से अछूता नहीं रह गया है। स्पेस स्टेशन (Space Station) पर नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) इन दिनों अपने अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ मिलकर क्रिसमस मनाने की तैयारी कर रही हैं। वह बीते 6 महीने से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) में फंसी हुई है।
नासा ने इन तैयारियों से जुड़ी कई तस्वीरों को 17 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Social Media Platform X) पर शेयर किया है, जिसमें विलियम्स साथी अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट के साथ सांता की टोपी पहने हुए क्रिसमस की तैयारी करती हुई नजर आ रही हैं। 8 दिन के अपने इस मिशन पर निकली सुनीता विलियम्स तकनीकी खराबी के कारण पिछले 6 महीने से अंतरिक्ष में ही फंस चुकी हैं। लेकिन उन्होंने इस विपत्ति काल में भी अपना हौसला कम नहीं होने दिया है।
लोगों को अपने मजबूत आत्मविश्वास से परिचय करवाते हुए विलियम्स और अन्य सदस्यों ने इससे पहले स्पेस स्टेशन पर थैंक्सगिविंग भी सेलिब्रेट किया था। विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर फरवरी में वापस लौटेंगे।
वीडियो कॉल से अपने परिवार व दोस्तों से देंगे क्रिसमस की बधाई
अंतरिक्ष स्टेशन पर क्रिसमस (Christmas) मनाने की तैयारियों के साथ इस खास दिन ये अंतरिक्ष यात्री वीडियो कॉल (Video Call) से अपने परिवार व दोस्तों को क्रिसमस की बधाई देने के साथ बातचीत भी करेंगे।
साथ इस उत्सव को अंतरिक्ष यात्री खास फ्रेस फूड्स (Fresh Foods) खाने का भी आनंद उठाएंगे। नासा (NASA) द्वारा जारी की गई तस्वीरों में सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और उनके साथी के चेहरों पर इस उत्सव को सेलिब्रेट करने की खुशी साफ झलकती हुई देखी जा सकती है। जिसको देखने के बाद लोगों में सुनीता विलियम्स के स्वास्थ और कुशलता को लेकर आशंकाएं काफी कम हुईं हैं।