आर्मी ने अलेप्पो शहर से विद्रोहियों को खदेड़ा, 4 साल बाद खत्म हुई जंग

Update:2016-12-23 12:57 IST

सीरिया: अलेप्पो शहर में आर्मी को एक बड़ी जीत हासिल हुई है। आर्मी ने साल 2011 से शुरू हुए गृह युद्ध में एक बड़ी जीत हासिल की। इस बात कि घोषणा विद्रोहियों को शहर से खदेड़ने के बाद की गई । इसी के साथ पिछले एक महीने से पूर्वी अलेप्पो में चल रहे खूनी संघर्ष का अंत भी किया। सीरिया के राष्ट्रीपति बशर अल-असद ने इस कामयाबी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले देशों की जीत बताई है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक निकासी प्रक्रिया में भारी बर्फबारी होनो के चलते काफी मुश्किलें पैदा हुई थी।

रेड क्रॉस की प्रवक्ता के मुताबिक

-सीरिया में रेड क्रॉस की प्रवक्ता इंगी सेडकी ने कहा कि बुधवार और गुरुवार की रात को निकासी के आखिरी चरण में 4,000 लड़ाकों को प्राइवेट कार, वैन के जरिए पूर्वी अलेप्पो से निकाला गया।

-जिसमें 34,000 लोगों ने अलेप्पो के विद्रोही इलाकों से पलायन किया।

-उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने सामूहिक रूप से सीरिया को काफी निराश किया है।

4 साल की लड़ाई के बाद सफलता

-4 साल की लड़ाई के बाद सीरियाई सेना ने रूस के सहयोग से यह सफलता प्राप्त की।

-इस मामले में संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि इस दौरान कई निर्दोष नागरिक भी मारे गए है।

-लेकिन सीरिया की सरकार और उसका सहयोगी रूस इस बात से इंकार कर रहा है।

Tags:    

Similar News