तालिबान ने अफगान पुलिस के मुख्यालय पर किया हमला, 11 पुलिस कर्मियों की मौत
आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत स्थित पुलिस मुख्यालय पर हमला किया। इस हमले में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।
काबुल: आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान के बाल्ख प्रांत स्थित पुलिस मुख्यालय पर हमला किया।
इस हमले में 11 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई।
आतंकियों ने दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को बंदी बनाया और मुख्यालय में आग भी लगा दी।
पढ़ें...
अफगान पुलिस काफिले पर तालिबान का हमला, सात की मौत
तालिबान के हमले में अफगान पुलिस के 16 जवान मरे
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक बाइक पर सवार करीब 400 तालिबानी आतंकियों ने शोर्तेपा जिला के पुलिस मुख्यालय पर सोमवार की शाम हमला किया।
सुबह तक चलती रही मुठभेड़:
प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता मुनीर फरहाद ने कहा, 'आतंकियों व पुलिस की मुठभेड़ मंगलवार की सुबह तक चलती रही।
मुख्यालय पर पूरी तरह कब्जा करने के बाद उन्होंने वहां आग लगा दी।
बाद में अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेज की मदद से मुख्यालय को आतंकियों के कब्जे से छुड़ाया गया।'
तालिबान ने इस हमले का कथित वीडियो भी जारी किया है।
तालिबान का 30 पुलिसकर्मियों के मारे जाने का दावा:
तालिबानी प्रवक्ता के अनुसार हमले में 30 पुलिसकर्मी मारे गए थे।
उधर, ताखर प्रांत के तीन जिलों में भी शनिवार से ही आतंकियों व सेना के बीच मुठभेड़ जारी है।
बता दें कि अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में अमन के लिए हो रही वार्ता खत्म किए जाने के बाद से तालिबान ने देश में हमले तेज कर दिए हैं।
लगातार हमलों से अफगानिस्तान में भय और आतंक का माहौल:
पिछले दिनों अमेरिका के साथ शांति वार्ता रद्द होने के बाद आतंकी सगठन तालिबान ने हमले तेज कर दिए हैं।
दोनों तरफ से हुए हमलों में अफगानिस्तान में हजारों लोग मारे जा चुके हैं।
अफगानिस्तान में कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता, जब लोग नहीं मारे जाते हैं।
पिछले दिनों अफगानिस्तान में हुए राष्ट्रपति चुनाव में तालिबान के डर और चेतावनी के बाद काफी कम संख्या में लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। वहां पर करीब 20 फीसदी मतदान हुआ है।
वहीं दूसरी ओर अमेरिकी फौजों की संख्या कम हो सकती है। इससे पूरे देश में भय और आतंक का माहौल है।