Taliban Ban On Facebook: फेसबुक ने तालिबान को किया बैन, कहा- आतंकी संगठन को नहीं मिलेगी सर्विसेज

Taliban Ban On Facebook: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने भी तालिबान को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-08-17 14:34 IST

फेसबुक (कॉन्सेप्ट फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Taliban Ban On Facebook: तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) से अमेरिकी सेना (US Army) के जाते ही, देश पर अपना कब्जा जमा लिया है और अब वो वहां पर अपनी सरकार बनाने की तैयारी में जुट गई है। लेकिन तालिबान के राज को दुनियाभर के कई देशों ने स्वीकारने से मना कर दिया है। इस बीच अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक (Facebook) ने भी तालिबान को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया है। 

जी हां, फेसबुक (Facebook) ने अपने प्लेटफॉर्म से तालिबान को बैन करने का फैसला किया है। दरअसल, फेसबुक के प्रवक्ता का कहना है कि अमेरिकी कानून (US Law) के तहत तालिबान एक आतंकी संगठन (Terrorist Organization) है और इसलिए उसे हमारे प्लेटफॉर्म से बैन किया जा रहा है। अब तालिबान फेसबुक की कोई भी सर्विस का फायदा नहीं उठा सकता है। 

(फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आतंकी संगठन को नहीं मिलेगी फेसबुक पर जगह

फेसबुक ने बयान में कहा है कि हमारी नीतियों के मुताबिक, आतंकी संगठन (Terrorist Organization) को प्लेटफॉर्म पर जगह नहीं दी जा सकती है और अमेरिकी कानून के तहत तालिबान एक आतंकी संगठन है। ऐसे में कंपनी का कहना है कि तालिबान या उससे जुड़े किसी भी अकाउंट, पोस्ट को फेसबुक पर नहीं दिखाया जाएगा। 

अफगानिस्तान के एक्सपर्ट को किया गया टीम में शामिल

फेसबुक ने यह भी कहा है कि हमने अपनी टीम में अफगानिस्तान के एक्सपर्ट शामिल किए हैं, जिन्हें पश्तो और डारी भाषा का ज्ञान है, ताकि अगर तालिबान के समर्थन वाला कोई पोस्ट आता है तो फिर उस पर एक्शन लिया जा सके। आपको बता दें कि तालिबान के कई प्रवक्ता और नेता फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Similar News