US election:अमेरिका में वोटिंग से पहले ट्रंप का बड़ा सियासी दांव, हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा उठाया, भारत के साथ साझेदारी मजबूत करेंगे

US election: भारत के साथ अमेरिका के संबंधों की चर्चा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना गहरा दोस्त बताया। ट्रंप ने कहा कि यदि इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में मुझे जीत हासिल हुई तो मैं भारत और नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका की साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए काम करूंगा।

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-11-01 10:32 IST

Donald Trump  (photo: social media )

US Election:  अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग से पहले पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा सियासी दांव चल दिया है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ की गई बर्बर हिंसा का मुद्दा उठाया है। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस पर अमेरिका और दुनिया भर में हिंदुओं की अनदेखी का बड़ा आरोप भी लगाया है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि अगर वे राष्ट्रपति पद का चुनाव फिर जीतने में कामयाब हुए तो उनका प्रशासन भारत और पीएम मोदी के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत बनाएगा। ट्रंप की ओर से दिए गए इस बयान को अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय का समर्थन हासिल करने की बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है।

बांग्लादेश में हिंदुओं से हिंसा का मुद्दा उठाया

अमेरिका में राष्ट्रपति पद गए चुनाव से पहले दीपावली पर दिए गए अपने संदेश में डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं, ईसाइयों और अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े अन्य लोगों के साथ की गई हिंसा के कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में पूरी तरह अराजकता का माहौल है और हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ बर्बर हिंसा की गई। अमेरिकी प्रशासन की ओर से इसकी अनदेखी की गई है।

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और मौजूदा उपराष्ट्रपति और अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर अमेरिका और दुनिया के अन्य देशों में हिंदुओं के साथ किया जा रहे अत्याचार की उपेक्षा का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि मैं अमेरिका का राष्ट्रपति होता तो ऐसा नहीं हुआ होता। अमेरिका में रहने वाले हिंदुओं की भी अनदेखी की जा रही है। ट्रंप ने कहा कि यदि मैं राष्ट्रपति चुनाव जीतने में कामयाब रहा तो अमेरिका में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा की पूरी गारंटी होगी।

भारत और मोदी के साथ साझेदारी मजबूत करेंगे

भारत के साथ अमेरिका के संबंधों की चर्चा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना गहरा दोस्त बताया। ट्रंप ने कहा कि यदि इस बार के राष्ट्रपति चुनाव में मुझे जीत हासिल हुई तो मैं भारत और नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका की साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए काम करूंगा।

यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने पीएम मोदी को अपना दोस्त बनाया बताया है। वे इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दोस्त बताते हुए इस दोस्ती को और मजबूत बनाने का वादा करते रहे हैं। उन्होंने सभी हिंदुओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि रोशनी का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत की ओर ले जाएगा।

कमला हैरिस पर साधा निशाना

उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके राज में नियमों और उच्च करों के साथ अमेरिका के सभी छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि मैंने नियम और करों में कटौती करके दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का निर्माण किया है। हम इसे फिर से करके दिखाएंगे और अमेरिका को पहले से बेहतर बनाने के साथ ही और महान बनाएंगे।

भारतीय समुदाय का समर्थन पाने की बड़ी कोशिश

एक्स पर अपनी पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि हम कट्टरपंथी वामपंथी के धर्म विरोधी एजेंडा के खिलाफ अमेरिका में रहने वाले हिंदुओं की रक्षा करेंगे। हम यहां रहने वाले हिंदुओं की आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

ट्रंप की ओर से दिया गया आया यह बयान अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। अमेरिकी चुनाव में भारतीय समुदाय की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है और इसलिए ट्रंप के इस बयान को बड़ा सियासी दांव माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News