न्यूयॉर्क: अमेरिका, चीन के बीच बढ़ते व्यापार विवाद के बीच बुधवार को अमेरिकी डॉलर में अन्य मुद्राओं के मुकाबले गिरावट रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में बुधवार को बीते सत्र में यूरो 1.1594 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1618 डॉलर पर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.2935 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2892 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबारी सत्र में 0.7423 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7438 डॉलर रहा।
डॉलर सूचकांक 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.061 रहा।
--आईएएनएस