ट्रंप ने की मोदी की तारीफ, कहा- बना राष्ट्रपति तो भारत होगा सबसे अच्छा दोस्त
अमेरिकाः रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि अगर वह जीते तो अमेरिका में मोदी की नीतियों को लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी महान शख्स हैं।
ट्रंप ने और क्या कहा?
-न्यू जर्सी में भारतीयों-अमेरिकियों दवारा आयोजित एक चैरिटी इंवेंट में हिस्सा लिया था।
-वहां उन्होंने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति बने तो भारत उनका सबसे अच्छा दोस्त होगा।
-इस रिश्ते से एक साथ दोनों देशों का भविष्य शानदार होगा।
-ट्रंप ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जो मुहिम छेड़ी है, वह सराहनीय है।
-भारत की इस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका उसके साथ है।
-ट्रंप ने पहली बार अपने चुनाव प्रचार में कहा कि वह हिंदुओं के सबसे बड़े फैन हैं।
-उन्होंने कहा कि वह मोदी के सात काम करने को तैयार हैं।