US News: अमेरिका में तूफान और बर्फबारी से भारी तबाही, 7000 से अधिक उड़ानों में देरी या रद्द, एक की मौत

US News: अमेरिकी मौसम विभाग ने नए साल की पूर्व संध्या से पहले भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है। साथ ही तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है और इसके चलते बड़े पैमाने पर बिजली गुल होने की संभावना भी जताई गई है।

Report :  Network
Update:2024-12-29 12:41 IST

America News (Pic:Social Media)

US News: इन दिनों भारत ही नहीं अमेरिका भी मौसम की मार से बेहाल है। अमेरिका के कई इलाकों में तूफान और बर्फबारी ने भारी तबाही मचा दिया है। शनिवार को तूफान और बर्फबारी का असर आम लोगों के जनजीवन पर भी पड़ा है। वहीं इसके चलते हजारों की संख्या में उड़ानों पर भी प्रभाव पड़ा। इन उड़ानों में या तो देरी हुई या फिर रद्द हुईं। इससे छुट्टियों के इस मौसम में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोगों को भारी परेशानियों का समाना करना पड़ा। दक्षिण-पूर्व में घातक बवंडर और पश्चिमी तट पर भारी बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण पूरे देश में सात हजार से अधिक उड़ानों में देरी हुई या रद्द हो गईं। राष्ट्रीय मौसम सेवा और स्थानीय कानून प्रवर्तन ने कहा कि शनिवार को दक्षिण-पूर्वी अमेरिकी राज्यों टेक्सास, लुइसियाना और मिसिसिपी में कम से कम 10 बवंडर आए, जिससे ह्यूस्टन के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई।

राष्ट्रीय मौसम सेवा के तूफान पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, ये संख्याएँ बढ़ेंगी। अमेरिकी मौसम विभाग ने नए साल की पूर्व संध्या से पहले भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है। साथ ही तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है और इसके चलते बड़े पैमाने पर बिजली गुल होने की संभावना भी जताई गई है।

200 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं

फ्लाइट ट्रैकिंग साइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, तूफान और बर्फबारी के चलते 200 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। अटलांटा में हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग एक तिहाई उड़ानों में देरी हुई और डलास/फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और ह्यूस्टन में जॉर्ज बुश इंटरकॉन्टिनेंटल हवाई अड्डे से आने वाली लगभग आधी उड़ानें विलंबित हुईं। राष्ट्रीय मौसम सेवा और स्थानीय कानून प्रवर्तन ने कहा कि शनिवार को दक्षिण-पूर्वी अमेरिकी राज्यों टेक्सास, लुइसियाना और मिसिसिपी में कम से कम 10 बवंडर आए, जिससे ह्यूस्टन के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई। राष्ट्रीय मौसम सेवा के तूफान पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, ये संख्याएँ बढ़ भी सकती हैं।

तूफान से भारी नुकसान

अधिकारियों ने बताया कि तूफान से भारी तबाही हुई है। तूफान से कई घर और स्कूल बुरी तरह क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए। तूफान से बहुत से पेड़ गिर गए और कई जगहों पर बिजली के खंभे भी गिर गए। तूफान से आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम में, कैलिफोर्निया के ताहो बेसिन के ऊंचे इलाकों में 150 मील प्रति घंटे और निचले इलाकों में 50 मील प्रति घंटे की स्पीड से तेज़ हवाएं चलीं और सैन फ़्रांसिस्को से पोर्टलैंड, ओरेगन तक भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

Tags:    

Similar News