ईरान से खतरे के बीच अमेरिका तैनात कर रहा खतरनाक मिसाइल और युद्धपोत
अमेरिका के रक्षा विभाग ने शुक्रवार को घोषणा की ईरान से कथित खतरे का मुकाबला करने के लिए वह पश्चिम एशिया में एक युद्धपोत और पैट्रियाट मिसाइलों की तैनाती कर रहा है तथा यह आयुध पहले भेजे जा चुके विमानवाहक पोत की मदद करेगा।;
वाशिंगटन: अमेरिका के रक्षा विभाग ने शुक्रवार को घोषणा की ईरान से कथित खतरे का मुकाबला करने के लिए वह पश्चिम एशिया में एक युद्धपोत और पैट्रियाट मिसाइलों की तैनाती कर रहा है तथा यह आयुध पहले भेजे जा चुके विमानवाहक पोत की मदद करेगा।
यह भी पढ़ें...राजनाथ सिंह का दावा, पश्चिम बंगाल में सभी 42 लोकसभा सीटें जीतेगी BJP
पेंटागन ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिकी बलों और हमारे हितों के खिलाफ अभियान चलाने की ईरान की व्यापक तैयारियों के संकेतों के बीच जवाबी कार्रवाई के लिए यह हथियार प्रणाली पश्चिम एशिया में यूएसएस अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और अमेरिकी वायुसेना बमवर्षक कार्यबल की मदद करेगी।’’
यह भी पढ़ें...स्मृति ईरानी ने मऊ के गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय पर साधा निशाना, कहा- ‘बलात्कारी’
एएफपी