अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और UN महासचिव ने की काबुल हमले की निंदा

Update:2018-01-28 10:49 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और UN महासचिव ने की काबुल हमले की निंदा

वाशिंगटन/अदीस अबाबा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती हमले की निंदा की। इस हमले में 102 लोगों की मौत हुई है, जबकि 158 घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया, कि अमेरिका एक सुरक्षित अफगानिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है, एक ऐसा अफगानिस्तान जहां, आतंकवादियों का पूर्ण सफाया हो।

अधिकारियों के मुताबिक, काबुल में हुए आत्मघाती हमले में 102 लोगों की मौत हो गई जबकि 158 घायल हो गए। आतंकवादी संगठन तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जारी एक बयान में सभी देशों से तालिबान और उसे सहायता पहुंचा रहे तत्वों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें ...अफगानिस्तान : काबुल में बड़ा धमाका, 102 की मौत 200 घायल

वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी काबुल हमले की निंदा की। उन्होंने कहा, 'नागरिकों पर हमले मानवाधिकारों और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है, जिसे न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। हमलावरों को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।' गुटेरेस अफ्रीकी संघ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अदीस अबाबा में हैं।

आईएएनएस

Tags:    

Similar News