‘दो लड़कों’ की जोड़ी ने अमेरिका में किया कमाल, देखिए ट्रंप-मस्क के बेहतरीन मोमेंट्स

Us Presidential Election 2024: ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर किये हैं। जानिए ट्रंप-मस्क की कैसी है जोड़ी।

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-11-06 14:50 IST

Us Presidential Election 2024 (social media) 

Us Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान कई बार ट्रंप और मस्क को एक साथ देखा गया था। इसके अलावा एलन मस्क लगातार इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रचार और पोस्ट करते हुए नजर आए हैं। इन ‘दो लड़कों’ की जोड़ी सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में तब आई जब भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान अखिलेश यादव और राहुल गाँधी के लिए ये शब्द इस्तेमाल किये गए थे। अमेरिका चुनाव में भी कुछ ऐसा ही नजर ट्रंप और मस्क के बीच भी देखने को मिला है। आज डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क के साथ उनके द्वारा शेयर किये गए मोमेंट्स जमकर सुर्ख़ियों में आई है।]

एलन मस्क ने शेयर की डाइनिंग टेबल की तस्वीर

आज काउंटिंग वाले दिन एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वे ट्रंप के साथ डाइनिंग टेबल पर बैठकर बातचीत करते हुए नजर और उस फोटो को कई लोगों ने पसंद भी किया। दूसरी फोटो में वे सिंक लेकर जाते दिखे।

वहीं मस्क द्वारा शेयर की गई दूसरी पोस्ट में वे सिंक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जोकि काफी मजेदार है। इस तस्वीर को काफी लोगों ने रिशेयर किया है। इसके कमेंट सेक्शन में लोग काफी मजेदार बाते भी लिख रहे हैं। 

ट्रंप -मस्क का डांस वीडियो

इसी साल मस्क ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे ट्रंप के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे थे। यह पोस्ट 14 अगस्त का है। 36 सेकेंड के इस वीडियो में Musk और ट्रंप का अवतार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह डांस वीडियो AI जनरेटेड है। इसमें दोनों की जोड़ी क्लासिकल पोप कल्चर पर नाचते दिखाई दे रही है।

ट्रंप सरकार में एलन मस्क बनेंगे मंत्री?

एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में एक पोस्ट शेयर क्या था जिसमें वो मंत्री पद की शपथ लेते हुए दिखाई दे रहे थे। Elon Musk ने अगस्त महीने में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने खुद को एक डिपार्टमेंट का मंत्री बताया था। यह असल में AI जनरेटेड इमेज थी, जहां लिखा था D.O.G.E यानी डिपार्टमेंट ऑप गवर्मेंट एफिसिएंसी। हालांकि उन्होंने कभी मंत्री पद को लेकर खुलकर कभी कोई बात नहीं कही है।


Tags:    

Similar News