वाशिंगटन: व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) एचआर.मैक्मास्टर का कहना है कि उत्तर कोरिया, अमेरिका के लिए खतरा बना हुआ है और उसके साथ युद्ध की संभावना दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। मैक्मास्टर ने सिमि वैली में रीगन नेशनल डिफेंस फोरम में दर्शकों को बताया, 'मुझे लगता है कि यह दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसका मतलब है कि हम इस दौड़ में हैं। हम इस समस्या के समाधान की दौड़ में है।'
मैक्मास्टर ने आगे कहा, कि 'राष्ट्रपति ट्रंप कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इस मुद्दे से निपटने के कोई गैर सैन्य विकल्प नहीं हैं।'
ये भी पढ़ें ...रूस ने उत्तर कोरिया से संबंध तोडऩे के अमेरिका के आह्वान को किया खारिज
कोरिया ने हर बार क्षमता में सुधार किया
मैक्समास्टर बोले, 'इस समस्या के समाधान के तरीके हैं लेकिन यह एक दौड़ है और किम जोंग उन इसके बहुत करीब पहुंच गए हैं और अधिक समय नहीं बचा है।' उन्होंने कहा, कि 'किम जोंग ने प्रत्येक मिसाइल परीक्षण के साथ देश की क्षमताओं में सुधार किया है।'
ये भी पढ़ें ...अमेरिका ने दी चेतावनी- एक झटके में उत्तर कोरिया को कर देंगे तबाह
तेल निर्यात पर प्रतिबंध ही उपाय
उन्होंने कहा, 'हमने चीन से हमारे लिए कदम उठाने को नहीं कहा, न ही किसी के पक्ष में कुछ करने को कहा है। हमने चीन से उसके हित के लिए कदम उठाने को कहा है और उन्हें यह करना चाहिए।' चीन को उत्तर कोरिया को किए जाने वाले तेल निर्यात पर रोक लगा देनी चाहिए।' उन्होंने कहा, कि 'उन्हें और ट्रंप दोनों को ही लगता है कि उत्तर कोरिया के तेल निर्यात पर पूर्ण प्रतिबंध ही एक उपयुक्त कदम होगा।'
ये भी पढ़ें ...अमेरिका का आग्रह, सभी देश उत्तर कोरिया से खत्म करें संबंध
आईएएनएस