दुनियाभर में बड़ी वेबसाइट्स अचानक पड़ गईं ठप

दुनिया की कई बड़ी साइटें अचानक ठप पड़ गईं । इसमें भारत के कोरा साइट का भी नाम है ।

Written By :  Neel Mani Lal
Published By :  Monika
Update:2021-06-08 21:16 IST

बड़ी वेबसाइट्स गईं ठप (सांकेतिक फोटो: सौ.से सोशल मीडिया )

लखनऊ: दुनियाभर में आज इंटरनेट पर बड़ी बड़ी साइटें अचानक ठप पड़ गईं। सबसे ज्यादा असर न्यूज़ वेबसाइटों और सोशल मीडिया साइट्स पर पड़ा। अमेजन की साइट भी बन्द हो जाने की खबर है। लोगों ने जब साइटें खोलने की कोशिश की तो एरर मैसेज आने लगा।

रेडिट, ट्विच, स्पॉटीफाई, पिंटरेस्ट, स्टैक, गिट हब, हुलु, एचबीओ, मैक्स, पेपल, विमेओ, फाइनेंशियल टाइम्स, गार्डियन, न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन समेत लगभग सभी बड़ी साइटें ठप पड़ गईं थीं। भारत में कोरा साइट भी डाउन रही।

ये रही वजह 

टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार इस गड़बड़ी का कारण क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस प्रोवाइडर 'फास्टली' हो सकता है। फास्टली तमाम साइट्स को सर्विस देता है। इसने अपनी साइट पर बताया है कि समस्या की पहचान करके उसे सुलझा लिया गया है। फिलहाल साइट्स लोड होने में ज्यादा समय लग सकता है।

Tags:    

Similar News