×

Movie Releases June 2023: धमाकेदार होने वाला है जून का महीना, रिलीज होंगी बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में, देखें लिस्ट

Movie Releases June 2023: अगर आप भी फिल्मों के शौकिन है, तो यह जून आपके लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस माह कई सुपरहिट फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। तो आइए एक नजर जून 2023 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्मों पर डालते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 2 Jun 2023 8:37 PM IST (Updated on: 2 Jun 2023 9:53 PM IST)
Movie Releases June 2023: धमाकेदार होने वाला है जून का महीना, रिलीज होंगी बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्में, देखें लिस्ट
X
Movie Releases June 2023 (Image Credit: Instagram)

Movie Releases June 2023: जून का माह शुरू हो चुका है। यह माह सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस महीने कई बड़े स्टार्स अपनी सुपरहिट फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। तो अगर आप भी इन्हीं में से एक हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि इस महीने कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने वाली है ताकि आप अपने परिवार और पार्टनर के साथ इन फिल्मों को देख सकें, तो आइए देखते हैं जून माह में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट।

#1 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke)

महीने की शुरुआत में यानी 2 जून 2023 को दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है। 2 जून 2023 को जहां सिनेमाघरों में विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke Review) रिलीज हुई है। फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

#2 'चिड़ियाखाना' (Chiriyakhana Release Date)

वहीं, फिल्म 'चिड़ियाखाना' (Chiriyakhana Movie) भी रिलीज हुई है। इस फिल्म में रवि किशन के अलावा एक्ट्रेस अवनीत कौर, एक्टर ऋत्विक सहोर, प्रशांत नारायण, राजेश्वरी सचदेव, वेटेरन एक्टर अंजन श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

#3 'आदिपुरुष' (Adipurush Release Date)

फिल्म 'आदिपुरुष' के रिलीज का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे हैं। यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कृति सेनन, प्रभास, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे कई कलाकार नजर आएंगे। फिलहाल, फिल्म (Adipurush Songs) के दो गाने रिलीज किए गए हैं। यह फिल्म 'रमायण' पर आधारित है।

#3 'मैदान' और 'हॉरर्स ऑफ द हार्ट' (Maidaan Release Date)

अगर आपको क्राइम और हॉरर फिल्में पसंद है, तो जून का आखिरी हफ्ता आपके लिए खास है, क्योंकि 23 जून 2023 को सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' और टीवी एक्ट्रेस अविका गौर की हॉरर फिल्म '1920-हॉरर्स ऑफ द हार्ट' (1920 Horrors Of The Heart) रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से आविका अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि क्या अविका गौर की ये हॉरर फिल्म अजय देवगन पर भारी पड़ती है या नहीं।

#4 सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha Release Date)

अगर आप अपने पार्टनर के साथ मूवी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो 29 जून 2023 की तारीख सेट कर लीजिए। क्योंकि इस दिन सिनेमाघरों में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' (Satyaprem Ki Katha Trailer) रिलीज होने वाली है। फिल्म में दोनों की लव स्टोरी को दिखाया गया है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story