×

इस बार राष्ट्र प्रेम का चुनाव है, प्रधानमंत्री का चुनाव है: रवि किशन

वहीं मीडिया के एक सवाल के जवाब में बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने कहा, कि इस नचिनिया ने 50 हजार घर परिवार का चूल्हा जलाया है, उनसे पूछना कभी पचास घर परिवार का भी चूल्हा जलाए हैं

Aditya Mishra
Published on: 19 April 2019 7:23 PM IST
इस बार राष्ट्र प्रेम का चुनाव है, प्रधानमंत्री का चुनाव है: रवि किशन
X

गोरखपुर: गोरखपुर पहुंचे भोजपुरी स्टार रवि किशन आज यहाँ दूसरे दिन बीजेपी पार्टी कार्यालय गए जहां पर आज उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने अपने फिल्म अंदाज में लोगो को जोड़ने की कोशिश की साथ ही मोदी और योगी की जमकर तारीफ़ की और विपक्षियो पर तंज कसा।

यह भी पढ़ें...लोकसभा चुनाव: सियासत की शतरंज पर बिछ चुके हैं मोहरे

वही पत्रकारों से बातचीत मे पूछे गए एक सवाल पर की आप बाहरी प्रत्याशी है, इसका जवाब देते हुए रवि किशन ने भोजपुरी में बात करते हुए कहा, कि रिपोर्टर से ‘का नाम है तूहार और हम बाहरी नाही हई’, ‘तुम आज आये हो ना, हम येन्ही के हई’, चिल्लूपार देखले हवा हम ओहरे के हई, खिसियानी बिल्ली जो होती है ना, वह पगला गई हैं, आजम खां तो जरूर पगला गए हैं, सब पगला गए हैं, यह लोग अपने आप को नोचने लगे हैं।

यह भी पढ़ें...रवि किशन किसके मिशन, यह उम्मीदवार योगी की पसंद नहीं

जब हार दिखाई देती है, तो स्वयं को आदमी नोचता है, इनके नोची उनके नोची अगर कोई और नहीं दिखा तो अपने आप के नोची, 23 मई के बाद यह लोग अपने आपको खुद नोचेंगे। क्योंकि इन लोगों का अस्तित्व खत्म हो रहा है, इन लोगों की दुकानें बंद हो रही है, मोदी जी और योगी जी ने इन लोगों के दुकान की शटर डाउन करने का अभियान शुरू कर दिया है, क्योंकि पूरा गोरखपुर मंत्रमुग्ध हो गया है, मोदी जी का चेहरा योगी जी का चेहरा और कमल दिख रहा है|

यह भी पढ़ें...यह टीम WC के लिए बेस्ट, धोनी बेहतरीन क्रिकेटिंग माइंड वाले व्यक्ति: विराट कोहली

वहीं मीडिया के एक सवाल के जवाब में बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने कहा, कि इस नचिनिया ने 50 हजार घर परिवार का चूल्हा जलाया है, उनसे पूछना कभी पचास घर परिवार का भी चूल्हा जलाए हैं?

यह भी पढ़ें...अपनी जिंदगी में रिश्तों और प्रियजनों को देती हूं प्राथमिकता: आलिया भट्ट

रवि किशन ने रिपोर्टर से कहा, कि पूछना बेटा यह नाचने वाला लड़का रवि किशन, वह मेरा प्रोफेशनल मैटर है, मैं गरीब ब्राह्मण था, रामलीला में सीता बनता था, एक्टिंग में कदम रखा 600 फिल्म में काम किया, और सब लोगों का सम्मान मिल रहा है। इस नाचने वाले को आज 50 हजार परिवारों का चूल्हा जलाने वाले इंडस्ट्रीज बना दिया है और जिसने इसको बनाया है वह है भोजपुरी।

यह भी पढ़ें...सपा-बसपा का साथ आना मोदी के समर्थन में आये तूफान का नतीजा :भाजपा

उनसे पूछना 50 परिवार को कभी खिलाया है, रोजी रोजगार दिया है, यह खोपड़ा जो है ना, इसमें विजन बहुत बड़ा है, आजम खां वह बोले घुंघरू वाले ठुमका लगाने वाली स्त्री पर यह पोजीशन वाले उनका काम है, हमारे नारियों पर महिलाओं का हनन करने लगे हैं, अश्लील बातें करने लगे हैं, इन लोगों की विचारधारा शुरू से ही इस तरह की है।

यह भी पढ़ें...रविंद्र जडेजा ने किया बीजेपी के समर्थन में ट्वीट

इन लोगों ने अपने लोगों के लिए कुछ नहीं किया, उसी बिरादरी पर नाज करते हैं, उनके बिरादरी वाला एक आदमी भी बोल दे, किसी बिरादरी का घर बनाए हैं? यह लोग कोई बोल दे हमारा जीवन सुधार दिए, हमारे बाल बच्चे को सेट कर दिए, मायावती और अखिलेश यादव जी इनके बंगले देखोगे 50-50 कमरे हैं, वही गरीब आदमी सड़ रहा है|

यह भी पढ़ें...अतीत के झरोखे से लोकसभा चुनाव : जानिए 1952 का हाल

मोदी जी ने आकर शौचालय बनवा दिया, मोदी जी ने 5 लाख रुपये गरीबों को मेडिकल दे दिए, योगी बाबा ने गोरखपुर का पूरा जीवन बदल दिया, इतना सुंदर गोरखपुर हो गया।

यह भी पढ़ें...आज ‘वर्ल्ड लिवर डे’ के दिन जानें, लिवर से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

रवि किशन ने कांग्रेश में हार पर और मोदी की तारीफ करते हुए कहा, एक गलती हुई है, आपसे भी कभी कोई गलती हुई होगी, हमसे भी एक गलती हुई है, शूटिंग करते समय कमल को देखा मोदी जी को देखा 2014 के बाद देखा एक मसीहा आया।

यह भी पढ़ें...62 के हुए मुकेश अंबानी, जानें कैसे बनें इनकी तरह बिजनेसमैन

मेरे ही गांव में शौचालय नहीं था, मेरे गांव में खड़ंजा और सड़क नहीं था, केशव मौर्य, योगीजी ने 4 किलोमीटर तक सड़क बनवाया, 6 महीना पहले पूरा गांव बम बम हो गईल, उस पार्टी का साथ क्यों नहीं देंगे, जो गरीबों की पार्टी है, हमारा प्रधानमंत्री गरीब था, ऐसा पार्टी जहां मेरा मुख्यमंत्री सन्यासी है, जहां मेरे धर्म की रक्षा है, देश की रक्षा है, मेरे राष्ट्र की रक्षा है, जहां टुकड़े टुकड़े होते हैं, वहां बचाने के लिए मेरा प्रधानमंत्री मेरा चौकीदार पहुंचता है, तो क्यों ना मैं जान दू, काहे ना हम देश के बचाए, हमारे संस्कृति को वह लोग खत्म करना चाहते हैं, हमारे इतिहास को खत्म करना चाहते हो|

यह भी पढ़ें...चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया को शेयर नहीं कर सकता: विवेक ओबरॉय

अपने अंदाज में रवि किशन ने कहा बोला अगला सवाल बोला – बोला, भारतीय जनता पार्टी का ये गढ़ है, यहां हार शब्द ही नहीं है, गोरखपुर में सब लोग जान झोंक देगा इस बार राष्ट्र प्रेम का चुनाव है, प्रधानमंत्री का चुनाव है|



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story