Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश में भयंकर हादसा, नाले में गिरी बस, 9 लोगों की दर्दनाक मौत

Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले में बस के नाले में गिर जाने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update: 2021-12-15 13:21 GMT

बस एक्सीडेंट (फोटो साभार- ट्विटर) 

Andhra Pradesh Bus Accident: आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले (West Godavari) में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दरअसल, यहां पर एक बस नाले में जा गिरी, जिससे चालक समेत कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 अन्य लोग घायल हुए हैं। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या में और वृद्धि हो सकती है। मरने वालों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं। यह हादसा वेस्ट गोदावरी के जंगारेड्डीगुडेम (Jangareddigudem) में हुआ है। 

आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (APSRTC) की एक बस के पश्चिमी गोदावरी जिले में आज एक नाले में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई। जिला पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि-"बस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है तथा 22 लोग गंभीर तरीके से घायल हो गए हैं वहीं बस में कुल 47 यात्री सवार थे।"

हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ जब वेलेरुपाडु से जंगारेड्डीगुडेम जा रही बस अश्वरावपेट गांव को पार कर गई थी तभी अचानक चालक के नियंत्रण खोने के चलते बस जलेरू नाले में पलट गई। कुल 9 मृत लोगों में बस ड्राइवर भी शामिल है । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पॉलिश्ड और स्वास्थ्य विभाग की टीम की मदद से सभी घायलों को चिकित्सकीय उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बस दुर्घटना में मृत लोगों के प्रत्येक परिवार को ₹5 लाख मुआवजे के तौर पर देने का ऐलान किया है तथा घायलों का उचित उपचार करने हेतु स्थानीय प्रशासन को निर्देश जारी कर दिया गया है। राज्यपाल ने भी इस भीषण सड़क दुर्घटना पर शोक तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News