NANDAMURI BALAKRISHNA: जानें अभिनेता से नेता बनने का सफर, बात-बात पर गुस्सा है पहचान
अभिनेता से नेता बनने का सिलसिला बहुत पुराना है।;
NANDAMURI BALAKRISHNA: अभिनेता से नेता बनने का सिलसिला बहुत पुराना है। देश के कई ऐसे दिग्गज नेता हुए जिनका फिल्मी कॅरियर खराब रहा लेकिन जब वह राजनीति में उतरे तो चमक गए। तो कुछ ऐसे में कलाकार हुए अच्छा खासा फिल्मी कॅरियर को छोड़कर राजनीति में आ गए। वहीं कुछ ऐसे भी अभिनेता हैं जो फिल्म जगत में धमाल मचाने के साथ-साथ राजनीति में भी बेहतर रोल निभा रहे हैं। इन्हीं में से एक नाम आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के बेटे और हिंदूपुर से विधायक नंदमुरी बालाकृष्ण का आता है। जिनका फिल्मी और राजनीतिक दोनों सफर शानदार है। नंदमुरी बालाकृष्ण का खानदान फिल्म और राजनीति दोनों से ताल्लुक रखता है।
नंदमुरी बालाकृष्ण जहां अभिनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव के छठे बेटे हैं वहीं दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के चाचा भी हैं। जूनियर एनटीआर का यूथ में अपना अलग क्रेज है। इसी तरह आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नंद्रबाबू नायडू रिश्ते में नंदमुरी बालाकृष्ण के समधी लगते हैं। नंदमुरी बालाकृष्ण ने वर्ष 2014 में राजनीति में कदम रखते हुए अपने पिता की विधानसभा सीट हिंदूपुर से टीडीपी की तरफ से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्होंने बहुमत के साथ जीत हासिल की।
1974 में तेलगू फिल्म जगत में की एंट्री
नंदमुरी बालाकृष्ण वर्ष 1974 में बाल कलाकार के रूप में तेलुगू फिल्म जगत में कदम रखा। नंदमुरी बालाकृष्ण ने अपनी संवाद कला से फिल्म जगत में अलग छाप छोड़ी। वर्ष 2010 में उन्होंने अपनी सौवीं फिल्म में अभिनय किया। शायद यही वजह है कि वह एक ऐसे भारतीय अभिनेता और राजनेता हैं जो तेलुगू सिनेमा के लिए ज्यादा मशहूर हैं। हालांकि उनके राजनीतिक जीवन पर उनका फिल्मी कॅरियर हमेशा हावी रहा। 10 जून, 1960 में मद्रास में जन्मे नंदमुरी बालाकृष्ण की एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।
बहुत जल्द खो बैठते हैं आपा
अभिनेता से नेता बने नंदमुरी बालाकृष्ण पर उनका फिल्मी कॅरियर अभी भी हावी रहता है, इसी का नतीजा है कि वह बात बात पर गुस्सा हो जाते हैं। इसी के चलते वह मीडिया में काफी विवदित बने रहते हैं। उनके बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि एक रोड शो के दौरान नंदमुरी बालाकृष्ण ने अपना आपा खो दिया। वह अपने ही वर्कर के सथ बदतमीजी करने लगे, जिसका वीडियो काफी वायरल भी हुआ था। हैरत की बात यह थी कि यह पूरा वाक्या विधानसभा चुनाव के कैम्पेनिंग के दौरान की थी। इसी के साथ उनका एक और भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक जर्नलिस्ट के साथ भी बदतमीजी करते देखे गए। वह मौजूदा समय में हिंदूपुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं।
मीडिया खबरों की मानें तो विधानसभा चुनाव के लिए कैंपेनिंग के दौरान तेलुगू देशम के विधायक नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ तस्वीर लेने के चक्कर में एक फैन काफी करीब पहुंच गया। यह फैन उनकी पार्टी का सपोर्टर भी था। फैन के कआते ही बालकृष्ण भड़क गए और उसके साथ मदतमीजी करते हुए उसे पीछे भगा दिया। बता दें कि नंदमुरी को एनबीके व बाल्याबाबू के नाम से भी जाना जाता है। उनके कई करीबी उन्हें बालकृष्ण भी कहते हैं। उनकी गिनती तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और आध्र प्रदेश के दिग्गज नेता में होती है।