सदन में जय श्री राम: BJP विधायकों ने जमकर लगाए नारे, ममता पर उठाए कई सवाल
पश्चिम बंगाल विधानसभा में बजट सत्र के बीच जैसे ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट पर भाषण देना शुरू किया, बस तुरंत ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए और विरोध जताना शुरू कर दिया।;
नई दिल्ली। बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में बजट सत्र के बीच विपक्षी नेताओं ने जमकर हंगामा किया। ऐेसे में सामने आई जानकारी के मुताबिक, जैसे ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बजट पर भाषण देना शुरू किया, बस तुरंत ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए और विरोध जताना शुरू कर दिया। साथ ही बताया जा रहा है कि भाजपा के विधायक गवर्नर को सदन में नहीं बुलाए जाने से नाराज थे और उन्हें जल्द से जल्द बुलाने की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें... पश्चिम बंगाल के नदिया से BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कल ‘परिवर्तन यात्रा’ की करेंगे शुरुआत
स्पीकर काफी नाराज
विधानसभा ने जोरदार हुए हंगामे के बाद भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस और वाम दलों ने भी बजट का बहिष्कार कर दिया। जिसके चलते भाजपा के विधायक वेल तक में आ गए। फिर विरोधियों ने पूछा कि वित्त मंत्री की जगह मुख्यमंत्री बजट क्यों पेश कर रही हैं? तभी विपक्ष के इस व्यवहार से स्पीकर काफी नाराज हो गए।
ऐसे में विपक्षी नेताओं के इस तरह के संसद में किए जा रहे व्यवहार से सीएम ममता बनर्जी भी नाराज हो गईं और उन्होंने कहा की मैंने अब तक कभी भी बजट के दौरान इस तरह के नजारे नहीं देखे। आगे ममता ने कहा कि भाजपा बजट पर चर्चा चाहती ही नहीं है।
ये भी पढ़ें...ममता से दोस्ती और कांग्रेस से दूरी, पश्चिम बंगाल में राजद की बड़ी सियासी चाल
रोड टैक्स में छूट देने की भी घोषणा
जबकि दूसरी तरफ ममता बनर्जी ने 2021-22 के लिए 2,99,688 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित किया। फिर उन्होंने 1 जनवरी से 30 जून तक सभी यात्री परिवहन वाहनों पर रोड टैक्स में छूट देने की भी घोषणा की। इस बारे में सूत्रों के मुताबिक, बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा की तबीयत खराब हो गई थी।
वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है। इस कड़ी में ममता बनर्जी ने कहा कि कोलकाता पुलिस बल में एक नई बटालियन नेताजी बटालियन बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें...पश्चिम बंगाल: कांग्रेस-वाम गठबंधन में कई सीटों पर पेंच, विवाद सुलझाने में जुटे नेता