ममता बनर्जी पर हमले की जांच शुरू, एक क्लिक में जानें आज बंगाल में क्या-क्या हुआ?

नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता और आसनसोल में टीएमसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। टीएमसी कार्यकर्ता जहां ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले की निंदा कर रहे हैं। वहीं बीजेपी कार्यकर्ता इसे ममता की सियासी चाल बता रहे हैं।

Update: 2021-03-11 08:10 GMT
ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है वो जल्द ही हॉस्पिटल से बाहर आ जाएंगी।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी पर कथित रूप से हमले के बाद टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने आ गई है।

जहां एक तरफ टीएमसी के नेता इस हमले के लिए बीजेपी पर आरोप मढ़ते हुए शिकायत करने आज चुनाव के पास पहुंचे हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता इसे नौंटकी बता रहे हैं।

उनका कहना है कि ममता बनर्जी ने ये सब चुनाव में वोट के लिए किया है। वे चुनाव में जनता की सहानुभूति हासिल करना चाहती है।

इस मामले में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना है टीएमसी इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है, हमारा मानना है कि ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग राजनीतिक हिंसा को नियंत्रित करने के लिए पश्चिम बंगाल में पर्याप्त केंद्रीय बल भेजेगा।

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: बंगाल के DGP का ट्रांसफर, इनको मिली जिम्मेदारी

ममता बनर्जी पर हमले की जांच शुरू, एक क्लिक में जानें आज बंगाल में क्या-क्या हुआ? (फोटो:सोशल मीडिया)

यहां जानें आज का अपडेट

टीएमसी के बाद बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग के दफ्तर

टीएमसी के बाद अब बीजेपी का प्रतिनिधि चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा है।

बीजेपी ने चुनाव आयोग से ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले का पूरा वीडियो जारी करने की अपील की है। इस बीच ममता पर हमले के मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 341 और 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

टीएमसी ने EC से की ममता पर हमले की शिकायत

सीएम ममता बनर्जी पर हमले की शिकायत करने के लिए टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल आज राज्य निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और पार्थ चटर्जी शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल चुनाव: मिथुन को मिली Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा, कमांडों करेंगे रक्षा

ममता बनर्जी का इलाज जारी, सीएम के सभी कार्यक्रम रद्द

ममता के पैर में चोट के बाद उन्हें कोलकाता के अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। ममता बनर्जी ने चोट के बाद अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम 5 बजे तक मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले के मामले में चुनाव आयोग ने शुक्रवार शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मांगी है। डीएम और एसपी ने इस मामले में मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ममता बनर्जी पर हमले की जांच शुरू, एक क्लिक में जानें आज बंगाल में क्या-क्या हुआ? (फोटो:सोशल मीडिया)

ममता का हाल जानने के लिए आज अस्पताल पहुंचे ये नेता

बीजेपी नेता तथागत रॉय, शामिक भट्टाचार्य और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी एसएसकेएम अस्पताल पहुंच गए हैं। तीनों नेताओं ने ममता बनर्जी से मुलाकात की हैं।

बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ता इस वक्त प्रदर्शन कर रहे हैं। बिरुलिया बाजार में बीच सड़क पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टायर जला दिया और ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी की।

वहीं आसनसोल में टीएमसी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। वह ममता बनर्जी पर हुए कथित हमले की निंदा कर रहे हैं।

बंगाल का खूनी इतिहास: यहां हिंसा ही संस्कार हैं सत्ता के, हमला होना आम बात

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News