कड़ी सुरक्षा में 5 BJP नेता, चुनाव के बीच बढ़ी सिक्योरिटी, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

बंगाल में अभिनेत्री पायल घोष, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत पांच बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है। अब ये नेता कड़ी सुरक्षा में रहेंगे।;

Update:2021-03-15 14:55 IST
कड़ी सुरक्षा में 5 BJP नेता, चुनाव के बीच बढ़ी सिक्योरिटी, अब परिंदा भी मार सकेगा पर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 (West Bengal Assembly Elections 2021) शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पांच नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चुनाव से कुछ दिनों पहले इन नेताओं को CISF सुरक्षा दी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी बंगाल में कई वीआईपी की सुरक्षा बढ़ाई गई थी।

इन नेताओं की बढ़ी सुरक्षा

बंगाल में अभिनेत्री पायल घोष, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत पांच बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है। अब ये नेता कड़ी सुरक्षा में रहेंगे। हाई सिक्योरिटी के बीच चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: टिकैत का वीडियोः TMC से जुड़ा कनेक्शन, बंगाल में किसानों के बहाने राजनीति

(फोटो- सोशल मीडिया)

बता दें कि अभिनेत्री पायल घोष को 'X' कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। जबकि कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है। इसके साथ ही विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी। अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बात करें तो उन्हें ‘वाई प्लस’ सिक्योरिटी मिली है। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे। मिथुन को गृह मंत्रालय ने Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में बीजेपी की बड़ी रणनीति, सूची पर भड़का असंतोष, इस्तीफे का ऐलान

बंगाल में आठ चरण में होंगे चुनाव

चरण तारीख सीटें

पहले चरण में 27 मार्च को 30 सीटों पर

दूसरे चरण में 1 अप्रैल को 30 सीटों पर

तीसरे चरण में 6 अप्रैल को 31 सीटों पर

चौथे चरण में 10 अप्रैल को 44 सीटों पर

पांचवें चरण में 17 अप्रैल को 45 सीटों पर

छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 सीटों पर

सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों पर

आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 सीटों पर

जिसके बाद चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: बंगाल में आज गृहमंत्री शाह की कई रैलियां, सीएम ममता बनर्जी भी उतरेंगी मैदान में

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News