Bihar Election Results: बिहार में बदलाव की बयार, शुरुआती रुझान महागठबंधन के साथ

न्‍यूज ट्रैक और जीरो ग्राउंड ने बिहार के तीन चरण में हुए विधानसभा चुनाव मतदान के बाद जो एग्जिट पोल सर्वे दिया था उसमें भी महागठबंधन और जदयू-भाजपा गठबंधन के बीच करीबी लडाई के संकेत मिले थे।

Update:2020-11-10 09:35 IST
Bihar Election Results: बिहार में बदलाव की बयार, शुरुआती रुझान महागठबंधन के साथ (Photo by social media)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम की झलकी बता रही है कि बिहार में सत्‍ता का बदलाव होने जा रहा है। बिहार के मतदाताओं ने बदलाव की पटकथा लिख डाली है। शुरुआती रुझान हालांकि पोस्‍टल बैलेट मतगणना से मिल रहे हैं लेकिन पोस्‍टल बैलेट में भी महागठबंधन को मिल रही बढ़त चौंकाने वाली है।

ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस छोरे ने बिहार में पलट दी बाजी, तेजस्वी को सिखाए सियासी दाव-पेंच

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर न्‍यूज ट्रैक और जीरो ग्राउंड की पैनी नजर बनी हुई है। मतगणना शुरू होने के पहले घंटे के दौरान जो रूझान मिले हैं उसके अनुसार महागठबंधन यानी राष्‍ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और कम्‍यूनिस्‍ट दलों को विधानसभा की 125 सीटों पर बढत मिल चुकी है। भाजपा –जदयू गठबंधन भी हालांकि इसके पीछे ही है और 100 सीट पर उसके प्रत्‍याशी भी आगे चल रहे हैं। अभी पोस्‍टल बैलेट से मिले मतों का रुझान सामने आया है लेकिन अगले एक घंटे तक अगर यही स्थिति बनी रही तो बिहार में महागठबंधन के साथ महाबदलाव होना तय है।

महागठबंधन को बड़ी जीत मिलने की संभावना सभी ओर से की जा रही है

न्‍यूज ट्रैक और जीरो ग्राउंड ने बिहार के तीन चरण में हुए विधानसभा चुनाव मतदान के बाद जो एग्जिट पोल सर्वे दिया था उसमें भी महागठबंधन और जदयू-भाजपा गठबंधन के बीच करीबी लडाई के संकेत मिले थे। महागठबंधन को बड़ी जीत मिलने की संभावना सभी ओर से की जा रही है। मंगलवार को मतगणना शुरू होने के साथ ही अलग-अलग इलाकों से जो रुझान आए हैं वह भी महागठबंधन के पक्ष में दिखाई दे रहे हैं। महागठबंधन की जीत को तेजस्‍वी यादव की जीत बताया जा रहा है। मतगणना के ताजा रुझान के अनुसार भाजपा 58, कांग्रेस 28 , राजद 95 और जदयू 35 सीट पर बढत बनाए हुए हैं। रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान की पार्टी लोकजनशक्ति पार्टी को भी तीन सीटों पर बढत मिलती दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें:Bihar Election Results 2020: ऐसे होती है वोटों की गिनती, जानें प्रक्रिया और नियम

BJP 58 0 0

INC 28 0 0

RJD 95 0 0

JDU 35 0 0

LJP 3 0 0

बिहार के प्रमुख नेताओं की सीटों का यह है रुझान

जीतन राम मांझी

आगे

HAM(S)

तेजस्वी यादव

आगे

RJD

तेज प्रताप यादव

आगे

RJD

नंद किशोर यादव

पीछे

BJP

प्रेम कुमार

आगे

BJP

जय कुमार सिंह

पीछे

JDU

श्रेयसी सिंह

आगे

BJP

लव सिन्हा

आगे

CONG

सभाषिनी बुंदेला

आगे

CONG

पुष्पम प्र‍िया चौधरी

पीछे

PP

विजय चौधरी

पीछे

JDU

मुकेश सहनी

पीछे

VIP

लवली आनंद

आगे

RJD

पप्पू यादव

पीछे

JAP(L)

कृष्ण नंदन वर्मा

पीछे

JDU

चंद्र‍िका राय

आगे

JDU

राम नारायण मंडल

आगे

BJP

अंजुम आरा

JDU

विजय सिन्हा

पीछे

BJP

परशुराम चौबे

BJP

मंजू वर्मा

पीछे

JDU

राजेंद्र प्रसाद सिंह

आगे

LJP

शुभानंद मुकेश

CONG

अनंत सिंह

आगे

RJD

श्रवण कुमार

आगे

JDU

मशकुर अहमद उस्मानी

पीछे

रिपोर्ट-अखिलेश तिवारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News