Bihar: बिहार में का बा पर्ट-2 रिलीज, सरकार पर खड़े किए कई सवाल, जाने क्या कहा कुमार विश्वास ने

Neha Singh Rathore: गाने के माध्म से रामनवमी के दिन हुए हिंसक झड़प व पत्थरबाजी सहित सकार की नीतियों पर सवाल किया।

Update: 2023-04-07 16:50 GMT

Neha Singh Rathore: बिहार में काबा पार्ट-2 से एक बार फिर चर्चा में हैं बिहार की लोक गाइका नेहा सिंह राठौर। उन्होने इस गाने के माध्यम से बिहार सरकार पर पर निशाना साधा है। रामनवमी के दिन हुए हिंसक झड़प व पत्थरबाजी सहित सकार की नीतियों पर सवाल किया। नेहा के इस गीत से मसहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास काफी प्रभावित हुए। उन्होने अपने ट्वीटर पर नेहा का विडीयो शेयर करते हुए लिखा है कि

“राजा अंधा हो जाए तो,

सेवा धंधा हो जाए तो,

सच दिखलाने वाला खंभा, छवि-प्रबंधा हो जाए तो”

सरकार किसी की और कितनी भी शक्तिशाली हो।

सत्ता व सत्ताधारियों से कैसे भी संबंध हों।

सदा जनता की बात पूरी बेबाक़ी व हिम्मत से उठाना ही “असरकारी” कवियों व लोक-गायकों का कर्तव्य है। जीती रहो नेहा।

बिहार सरकार पर खड़े किए सवाल

नेहा राठौर ने गाने के माध्यम से सरकार पर सासाराम में हुए हिंसा सहित कई मुद्दों पर सवाल खड़े किए। बिहार में हुए हिंसक झड़प पर नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर नीशाना साधा। उन्होने बेरोजगारी पर सवाल पूछते, सत्ता में आने के बाद 10 लाख नौकरी के वादे का क्या हुआ।

पहले भी चर्चा में रह चुकी हैं नेहा

अपने गानों के माध्यम से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं नेहा सिंह राठौर। अभी हाल ही में कानपुर घटना पर भी उन्होन लोकगीत गाया था, जिसके बाद काफी चर्चा में रही। सरकार की तरफ से उन्हे नोटिस भी जारी किया गया था।

Tags:    

Similar News