Bihar Rail Accident: गया-धनबाद रेलखंड पर हादसे के बाद यात्री परेशान, जानिए, कौन-कौन सी ट्रेनें हुई प्रभावित

Bihar Rail Accident: बिहार में गया के गुरपा स्टेशन के पास एक कोयले से लदी मालगाड़ी ट्रेन बेपटरी हो गई। ट्रेन की बोगी पलटने से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप है।

Report :  Network
Update: 2022-10-26 07:51 GMT

बिहार रेल हादसा : गया-धनबाद रेलखंड पर हादसे के बाद यात्री परेशान, जानिए, कौन-कौन सी ट्रेनें हुई प्रभावित

Bihar Rail Accident: गया-धनबाद रेलखंड पर मालगाड़ी ट्रेन की बोगी पलटने (goods train derailed) से इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन ठप है। इस कारण कई ट्रेनें प्रभावित हो गई है। आलम यह है कि कई रूट पर ट्रेन में ही यात्री फंस गए हैं। कई यात्रियों का ट्रेन लेट हो गया है। रेलवे के मुख्य मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार (Virendra Kumar Chief PR Officer of Railways) ने कहा कि धनबाद मंडल (Dhanbad Circle) के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर आज दिनांक 26 अक्टूबर को कोयला लदे मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए । इसके फलस्वरूप अप एवं डाउन लाइन पर रेल याजायात बाधित है । संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया है:

जानिए किस ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया

1. 26 अक्टूबर को धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में ।

2. 26 अक्टूबर को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद में ।

3. 26 अक्टूबर को गया से प्रस्थान करने वाली 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन टनकुप्पा में ।

4. 26 अक्टूबर को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13545 आसनसोल-गया नहीं चलेगी ।

इन ट्रेनों का रूट चेंज किया गया

1. 26 अक्टूबर को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

2. 26 अक्टूबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

3. 26 अक्टूबर को पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते ।

4. 26 अक्टूबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

5. 25 अक्टूबर को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते ।

6. 25 अक्टूबर को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।

7. 25 अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते।

8. 24 अक्टूबर को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते।

9. 25 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते।

10. 25 अक्टूबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते।

Tags:    

Similar News