Tej Pratap Yadav: नीतीश के घर पहुंच कर तेजप्रताप चिल्लाए-हैप्पी होली, पलटू चाचा, बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर अब देना होगा जुर्माना
Tej Pratap Yadav News: बिहार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक तेजप्रताप यादव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। पटना में शनिवार को होली मनाई गई और इस दौरान तेज प्रताप अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए।;
Tej Pratap Yadav Holi 2025 ( photo: social media )
Tej Pratap Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के बेटे और राजद विधायक तेज प्रताप यादव अपनी हरकतों से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। पटना में शनिवार को होली के मौके पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही कारनामा किया। वे स्कूटी पर बैठकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास तक पहुंच गए और फिर वहां तेज स्वर में चिल्लाए-ए पलटू चाचा,हैप्पी होली। अब बिना हेलमेट पटना की सड़कों पर स्कूटी चलाने के मामले में उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है।
इसके साथ ही उन्होंने अपने आवास पर आयोजित होली समारोह के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी को वर्दी में ठुमका लगाने का आदेश दिया था। तेज प्रताप के गाने पर ठुमका लगाने के इस मामले में इस पुलिसकर्मी पर भी एक्शन लिया गया है।
बिना हेलमेट स्कूटी चलाने पर होगा जुर्माना
बिहार के पूर्व मंत्री और राजद विधायक तेजप्रताप यादव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। राजधानी पटना में शनिवार को होली मनाई गई और इस दौरान तेज प्रताप अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आए। वे पटना के पॉश इलाकों में बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए नजर आए थे। वे अपने समर्थकों के साथ स्कूटी चलाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास तक पहुंच गए थे। सीएम आवास के बाहर उन्होंने तेज स्वर में कहा था- ए पलटू चाचा, हैप्पी होली। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अब पटना पुलिस बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के मामले में तेज प्रताप के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। पुलिस का कहना है कि बिना हेलमेट स्कूटी चला कर तेज प्रताप ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है और उनके खिलाफ चालान जारी किया जाएगा। उन्हें इस मामले में जुर्माना भरना पड़ेगा।
धमकी पर नाचने वाले सिपाही पर एक्शन
अपने कारनामों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले तेज प्रताप ने अपने आवास पर एक पुलिसकर्मी को नाचने का भी आदेश दिया था। हसनपुर के राजद विधायक तेज प्रताप के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के वायरल वीडियो में तेज प्रताप मंच पर रखे सोफे पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में माइक था।
इस दौरान वे आवास पर तैनात पुलिसकर्मी से कहते हैं कि वे गाना गाने जा रहे हैं जिस पर उसे ठुमका लगाना पड़ेगा। वे यह भी कहते हैं कि ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर देंगे। बुरा न मानो, होली है। कार्यक्रम के दौरान तेजप्रताप ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव की कपड़ा फाड़ होली को भी याद किया।
वर्दीधारी पुलिसकर्मी दीपक तेज प्रताप के आदेश का पालन भी करता है और उनके गाने पर हाथ उठाकर ठुमका भी लगाता है। अब एसएसपी अवकाश कुमार ने इस मामले का संज्ञान लिया है और सिपाही दीपक को पुलिस लाइन में उपस्थित होने के लिए कहा है। उसके स्थान पर तेज प्रताप की सुरक्षा के लिए दूसरे पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है।
भाजपा ने तेजप्रताप को घेरा
राजद विधायक तेज प्रताप की इस करतूत पर भाजपा ने तीखा हमला बोला है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि बेटे का रवैया भी अपने पिता की तरह ही है। पहले पिता कानून को अपने इशारे पर नचवाते थे और उन्होंने बिहार को जंगलराज में तब्दील कर दिया। अब बेटा भी उसी लाइन पर चल रहा है। तेज प्रताप ने पुलिसकर्मी को धमकी दी कि अगर वह नहीं नाचेगा तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा।
इससे साफ है कि राजद का यकीन अभी भी जंगलराज में ही बना हुआ है। अगर इस पार्टी को बिहार की सत्ता मिली तो वे कानून की धज्जियां उड़ाने के साथ ही कानून के रखवालों को नचवाने का काम करेंगे। बिहार में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह मामला सियासी रूप से गरमा गया है।