लालू की सेहत से चिंतित बेटे तेजस्वी यादव, बंगाल चुनाव पर जाहिर की अपनी राय

पिता लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में चोर दरवाजे से सरकार बनी है।जनता ने जनादेश यूपीए महागठबंधन को दिया था। उन्होंने कहा कि आज बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, आज राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नगण्य हो चुकी है।

Update:2020-12-19 17:39 IST
लालू की सेहत से चिंतित बेटे तेजस्वी यादव, बंगाल चुनाव पर जाहिर की अपनी राय

रांची: शनिवार को तेजस्वी यादव ने पिता लालू प्रसाद से रिम्स के पेइंग वार्ड में मुलाकात की। करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, लालू जी की सेहत को लेकर हम सभी चिंतित हैं। उनकी किडनी मात्र 25% ही काम कर रही है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने किसानों के आंदोलन और बंगाल में जारी उथल-पुथल को लेकर भी अपनी राय जाहिर की।

तेजस्वी को पिता के स्वास्थ्य की चिंता

रिम्स के पेइंग कार्ड में पिता लालू प्रसाद ने मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों से उन्होंने कहा कि, पिताजी की किडनी मात्र 25% काम कर रही है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस बाबत एम्स के डॉक्टरों और फैमिली डॉक्टर से भी संपर्क किया जा रहा है। आपको बता दें कि रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज करने वाले चिकित्सक उमेश प्रसाद ने कहा था कि लालू की कितनी मार्च 25% ही काम कर रही है। स्थिति और बिगड़ी तो उन्हें डायलिसिस पर भी जाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़े: ओम प्रकाश राजभर की कवायद, शिवपाल यादव व केजरीवाल भी शामिल होंगे मोर्चा में

केंद्र सरकार छोड़े तानाशाह रवैया

कृषि के नए कानूनों को लेकर दिल्ली में जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपना तानाशाह रवैया छोड़ना चाहिए और किसानों की बात को सुना जाना चाहिए। तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार कृषि को भी निजी करण की तरफ ले जाना चाहती है। बिहार और झारखंड के किसानों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यहां के कृषक अपनी आवाज भी नहीं उठा पा रहे हैं। बिहार में एमएसपी पर खरीद लगभग बंद हो चुकी है.

बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब

पिता लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में चोर दरवाजे से सरकार बनी है।जनता ने जनादेश यूपीए महागठबंधन को दिया था। उन्होंने कहा कि आज बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, आज राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति नगण्य हो चुकी है।

तेजस्वी का बंगाल चुनाव को लेकर पिता से नहीं हुई बातचीत

जीतन राम मांझी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद संपर्क किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा यह एकमात्र शिष्टाचार मुलाकात है इससे राजनीति का कोई लेना देना नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बंगाल चुनाव को लेकर पिता लालू प्रसाद से कोई खास बात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बंगाल में जारी उथल-पुथल को लेकर अभी पार्टी की ओर से कोई रणनीति नहीं बनाई गई है।

रिपोर्ट- शाहनवाज़ इदरीसी



Tags:    

Similar News