संपूर्ण लॉकडाउन का एलान, छत्तीसगढ़ में सबकुछ बंद, मिलेगी सिर्फ ये सेवाएं
कोरोना पर लगाम लगाने के लिए राज्य की राजधानी रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर समेत अन्य जिलों में लॉकडाउन लगाये जाएंगे।
रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच राज्यों में लॉकडाउन का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) का नाम भी जुड़ गया है। राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी जिलों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दिया गया है। इसकी शुरूआत सुकमा जिला से किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, सुकमा में 20 अप्रैल को शाम 6 बजे से लॉकडाउन लगेगा, जोकि 1 मई को सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान जिले में अति आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी। बता दें कि जिलों में अगल-अगल तारीखों तक लॉकडाउन लगाये जाएगें। दुर्ग जिले में पहले से ही लॉकडाउन लगा दिया गया है। कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने के बाद यहां 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा दिया है।
इन जिलों में लगेगा लॉकडाउन
आपको बता दें कि राज्य में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे है। इस पर लगाम लगाने के लिए राज्य की राजधानी रायपुर, महासमुंद, राजनांदगांव, सरगुजा,पेंड्रा, बिलासपुर, धमतरी समेत अन्य जिलों में लॉकडाउन लगाये जाएंगे।
कोरोना के 13,834 नए मामले दर्ज
अगर बात करे राज्य में कोरोना के आंकड़ों के बारे में, तो बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के 13,834 नए मामले दर्ज किए गए हैं। सोमवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 13,834 ताजा कोविड-19 के मामले पाए गए हैं। कोरोना से 11,815 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है, जबकि पिछले 24 घंटों में 165 कोरोना मरीजों की मौतें भी हुई हैं। राज्य में कोरोना के कुल 1,29,000 मामले सक्रिय है।