Aaj Ki Taza Khabar 06 October 2021: न्यूजट्रैक रोजाना की तरह लेकर आया है आज की ताजा खबर की बुलेटिन, जिसके जरिए आपको न केवल देश बल्कि विदेश की भी बड़ी खबरें जानने का मौका मिलेगा। जाहिर है कि देश और विदेश से जुड़ी रोजाना कई बड़ी खबरें आती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसी बड़ी खबरें होती हैं, जो व्यक्ति के जीवन पर सीधे तौर से प्रभाव डालती हैं। ऐसी ही खबरें आप इस बुलेटिन के जरिए आसानी से जान सकते हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं आज की बड़ी खबरों पर-