Aryan Drug Case: समीर वानखेड़े को आर्यन ख़ान केस से हटाया, दिल्ली भेजे गए

मुंबई क्रूज ड्रग मामले में समीर वानखेडे को अंततः आर्यन खान ड्रग केस की जांच से हटा दिया गया

Newstrack :  Network
Published By :  Raghvendra Prasad Mishra
Update:2021-11-05 19:50 IST

समीर वानखेड़े की फाइल तस्वीर (फोटो साभार-सोशल मीडिया)

Aryan Drug Case: समीर वानखेडे (sameer wankhede) को अंततः आर्यन खान ड्रग केस (Aryan Drug Case) की जांच से हटा दिया गया। इसी के साथ आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (mumbai cruise drug case) की जांच एनसीबी मुंबई जोन से लेकर सेंट्रल टीम को ट्रांसफर कर दी गई। अब समीर वानखेड़े इस मामले की निगरानी नहीं कर सकेंगे। आप को बता दें कि आर्यन खान मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले की जांच अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुम्बई जोन से ले कर एजेंसी की सेंट्रल टीम को दे दी गई है। समीर वानखेड़े (sameer wankhede) एनसीबी की मुम्बई इकाई के जोनल डायरेक्टर थे। अब वह इस मामले की निगरानी नहीं कर पाएंगे।

इसी के साथ महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान से जुड़े मामले सहित चार अन्य मामलों की जांच भी एनसीबी के मुंबई जोन से सेंट्रल जोन को शिफ्ट कर दी गई है। एनसीबी आफीसर संजय सिंह अब सभी पांचों मामलों की निगरानी करेंगे।

ये मामले समीर वानखेड़े (sameer wankhede) के खिलाफ विजिलेंस जांच चलने के कारण ट्रांसफर किये गए हैं। समीर वानखेड़े (sameer wankhede) के खिलाफ अभी जांच जारी है। मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में जांच के दौरान समीर वानखेड़े (sameer wankhede) पर घूस लेने के आरोपों के बाद जांच आरंभ हुई है। फिलहाल समीर वानखेड़े (sameer wankhede) एनसीबी मुंबई यूनिट के डायरेक्टर बने रहेंगे।

ताजा घटना क्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट किया है, यह केवल एक शुरुआत है, इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ होना बाकी है। और हम इसे करेंगे।

पत्रकार मीनादास नारायण @MeenaDasNarayan ने ट्वीट किया है, साहब @नरेंद्र मोदी @PMOIndia @AmitShah अगर यह खबर सच है तो इसका मतलब है कि भारत #अंडरवर्ल्ड के अधीन है और किसी नेता के अधीन नहीं है...अगर एक सीधे-सादे अधिकारी को उनकी ही एजेंसी द्वारा हाउंड किया जा रहा है, मतलब #बॉलीवुडएसआरके #एमवीए और #अंडरवर्ल्ड महा के प्रभारी हैं।

गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े रिश्वत, जबरन वसूली और अपनी 'असाधारण' लाइफ स्टाइल को लेकर आरोपों का सामना कर रहे हैं।

उन्हें मुम्बई क्रूज ड्रग्स केस से जुड़े पांच मामलो की जांच से हटा दिया गया है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी आरोपित हैं।

वानखेड़े ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यह कदम मुंबई ड्रग्स मामले में केंद्रीय जांच की उनकी मांग के अनुरूप है। उन्होंने कहा "मैं अभी भी एनसीबी मुंबई का जोनल डायरेक्टर हूं। एक केंद्रीय एजेंसी द्वारा स्वतंत्र जांच के लिए मेरे द्वारा उच्च न्यायालय में एक रिट याचिका दायर की गई थी, और अब एक वरिष्ठ अधिकारी को नियुक्त किया गया है। जिन मामलों में मुझे समस्या थी, उन्हें सौंप दिया गया है। अन्य मामले अभी भी एनसीबी के पास हैं।

Tags:    

Similar News