बंगला में TMC की जीत, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-05-02 06:37 IST
Live Updates - Page 4
2021-05-02 09:41 GMT

केरल में एतिहासिक जीत की ओर LDF

राज्य में सत्तारूढ़ माकपा के नेतृत्व वाला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सूबे की सत्ता में फिर से अपने हाथों में लेने के लिए तैयार है। एलडीएफ रुझानों में 140 में से लगभग 94 सीटों पर आगे चल रहा है। बता दें कि एलडीएफ अपनी जीत के साथ ही कम्युनिस्ट और कांग्रेस नीत यूडीएफ के बीच सत्ता की अदला-बदली के चार दशक पुराने चलन को खत्म कर देंगे।

2021-05-02 09:38 GMT

एआईएनआरसी के खाते में दूसरी सीट

पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों में से चार पर मतगणना पूरी हो चुकी है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से दो सीटों AINRC और एक-एक सीट पर भाजपा और द्रमुक ने जीत दर्ज की है।

2021-05-02 09:35 GMT

बीजेपी उम्मीदवार मिहिर गोस्वामी की कार पर हमला

बंगाल: कोच बिहार में बीजेपी उम्मीदवार मिहिर गोस्वामी की कार पर हमला, दफ्तर में भी तोड़फोड़ की खबर।

2021-05-02 09:11 GMT

शिवपुर सीट से TMC के मनोज तिवारी की जीत

बंगाल चुनाव: शिवपुर विधानसभा सीट से जीते टीएमसी के मनोज तिवारी

2021-05-02 09:10 GMT

पिनराई विजयन को अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई

केरल में रुझानों के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को जीत की बधाई दी है। 


2021-05-02 09:08 GMT

ममता को कई नेताओं ने दी जीत की बधाई

बंगाल के रुझानों के बाद कई नेताओं ने ममता बनर्जी को बधाई दी है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम भी शामिल है। वहीं, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी उन्हें बधाई दी है।




2021-05-02 08:57 GMT

पुडुचेरी की तीन सीटों पर आया नतीजा

पुडुचेरी की 30 विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर परिणाम आ चुका है। एआईएनआरसी, भाजपा और द्रमुक, तीनों के खाते में एक-एक सीट आई है। केंद्र शासित प्रदेश में एआईएनआरसी अभी चार सीटों पर, भाजपा दो पर, कांग्रेस तीन पर आगे चल रही है। जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है।

2021-05-02 08:54 GMT

बंगाल: उलूबेरिया पूर्व में टीएमसी की जीत, 17212 वोट से जीते विदेश बोस

2021-05-02 08:54 GMT

बंगाल में टीएमसी का दोहरा शतक

बंगाल के रुझान (फोटो साभार- सोशल मीडिया)


2021-05-02 08:51 GMT

Tamil Nadu में किसकी जीत?

तमिलनाडु के रुझान (फोटो साभार- सोशल मीडिया)


Tags:    

Similar News