बंगला में TMC की जीत, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार
महबूबा मुफ्ती ने ममता बनर्जी को दी बधाई
बंगाल में रुझान सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी को जीत की बधाई दी है।
अब तक पांच राज्यों की स्थिति-
पश्चिम बंगाल
TMC- 207
BJP- 81
कांग्रेस- 01
अन्य- 02
असम
BJP- 78
कांग्रेस- 47
अन्य- 01
तमिलनाडु
DMK+Congress-133
AIADMK- 97
अन्य- 03
केरल
LDF-89
UDF- 44
BJP- 04
अन्य-03
पुडुचेरी
BJP- 09
कांग्रेस- 03
अन्य- 01
TMC नेता बोले- तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगी ममता
बंगाल में मतगणना के रुझान सामने आने के बाद टीएमसी नेता फिरहाद हाकिम ने कहा है कि मैं हमेशा से मीडिया को कहता कहा था कि ममता बनर्जी तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगी। भाजपा ने उन्हें हटाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। लेफ्ट बंगाल से पूरी तरह साफ हो चुका है।
प्रकाश करात बोले- LDF की अहम जीत
केरल में मतगणना रुझानों में एलडीएफ के बढ़त को लेकर सीपीआईएम नेता प्रकाश करात ने कहा कि यह एक अहम जीत है। क्योंकि बीते 40 साल में कोई सरकार दूसरे कार्यकाल के लिए नहीं चुनी गई है। यह दिखाता है कि केरल की जनता ने विजयन सरकार के प्रदर्शन की सराहना की है।
TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने अमित शाह पर कसा तंज
बंगाल में एक बार फिर से दीदी की एंट्री के संकेत मिल चुके हैं। टीएमसी ने दोहरा शतक पार कर लिया है। जिसके बाद राजनीतिक का एक दूसरे के प्रति तंज शुरू हो चुका है। इसी क्रम में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर अमित शाह पर तंज कसा है। उन्होंने शाह का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बंगाल में 200 से अधिक सीटें आने का दावा कर रहे हैं।
बंगाल में एक बार फिर से दीदी की एंट्री के संकेत मिल चुके हैं। टीएमसी ने दोहरा शतक पार कर लिया है। जिसके बाद राजनीतिक का एक दूसरे के प्रति तंज शुरू हो चुका है। इसी क्रम में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर अमित शाह पर तंज कसा है। उन्होंने शाह का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह बंगाल में 200 से अधिक सीटें आने का दावा कर रहे हैं।
जश्न मनाने पर चुनाव आयोग का सख्त एक्शन
भारत के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। इस दौरान रुझान से कई राज्यों की तस्वीरें लगभग साफ हो गई हैं। जिसके बाद संबंदित पार्टी समर्थकों द्वारा जश्न मनाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। जिस पर चुनाव आयोग ने सख्त रूख अपनाते हुए ने पांचों राज्यों के मुख्य सचिवों को निर्देश दिया है कि ऐसे किसी भी मामले में संबंधित एसएचओ को निलंबित किया जाए और ऐसे मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए। चुनाव आयोग ने कहा है कि भीड़ जुटाकर जीत का जश्न मनाने पर FIR करें।
नंदीग्राम में बड़ा उलटफेर
पश्चिम बंगाल की सबसे चर्चित नंदीग्राम सीट के रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। शुरुआत से आगे रहे भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु को ममता बनर्जी ने पीछे छोड़ दिया है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस वक्त शुभेंदु से करीब 1500 वोट से आगे हैं।
जानिए राज्यों में अब तक कैसे हैं हालात
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ निर्णायक बढ़त बना ली है। असम में भाजपा की धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है। तमिलनाडु में द्रमुक के नेतृत्व वाला गठबंधन आगे चल रहा है। केरल में माकपा की अगुवाई वाला वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) बढ़त बनाए हुए है। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एनडीए नौ सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को तीन सीटों पर बढ़त मिली हुई है।