Assembly Elections Result 2022: पीएम मोदी का विजयी संबोधन, बोले- BJP को चारों दिशाओं से मिला आर्शीवाद
Assembly Elections Result 2022: विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल कर जबरदस्त उत्साह से लबरेज नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चुनावों में भाग लेने वाले मतदाताओं को बधाई दी।;
Assembly Elections Result 2022: भारतीय जनता पार्टी ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। पार्टी ने एकतरफ जहां देश के सबसे बड़े सियासी राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में आकर इतिहास रचा है तो वहीं दूसरी तरफ देश के सबसे छोटे राज्य में गोवा में भी जीत की हैट्रिक लगाई है।
इसके अलावा भगवा दल उत्तराखंड और मणिपुर में दोबारा स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है। बीजेपी के इस धमाकेदार प्रदर्शन से गदगद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्य़ालय में कार्य़कर्ताओं को संबोधित किया। जहां उन्होंने बीजेपी की इस विराट जीत के बारे में बताने के साथ – साथ नाम लिए बगैर अपने सियासी विरोधियों पर भी जमकर हमला बोला।
भाजपा को चारों दिशाओं से मिला आर्शीवाद
विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल कर जबरदस्त उत्साह से लबरेज नजर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चुनावों में भाग लेने वाले मतदाताओं को बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा के कार्य़कर्ताओं ने हमसे वादा किया था कि इसबार होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी। हमारे कार्यकर्ताओं ने विजय ध्वज फहराकर इसे पूरा कर दिखाया है।
इस दौरान बीजेपी के विजय का उल्लेख करते हुए कहा कि सीमा से सटा एक पहाड़ी राज्य, एक समुद्र तटीय राज्य और एक मां गंगा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त राज्य और पूर्वोत्तर सीमा पर एक राज्य... भाजपा को चारों दिशाओं से आशीर्वाद मिला है।
पीएम मोदी ने पंजाब के चुनाव नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि वहां भी बीजेपी मजबूत हो रही है। किसान आंदोलन के समय की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि इतना विपरित समय होने के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा बुलंद रखा। ऐसे कार्यकर्ता प्रशंसा के पात्र हैं।
इशारों में विरोधियों पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाम न लेते हुए अपने सभी प्रमुख राजनीतिक विरोधियों पर जमकर निशाना भी साधा। विपक्ष के नेताओं पर ईडी और सीबीआई समेते अन्य केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई की आलोचना करने वाले विपक्ष के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंन कहा कि पहले ये हजारों करोंड़ का भ्रष्टाचार करते हैं, फिर जांच नहीं होने देते हैं। ये लोग किसी भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई होते ही उसे धर्म का रंग देते है, प्रदेश का रंग दे देते हैं, जाति का रंग दे देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरन तंज कसते हुए कहा कि 2019 में हमारी जीत को कुछ ज्ञानियों ने कहा था कि ये तो 2017 के नतीजे में ही तय हो गया था। आज फिर वे ज्ञानी कहेंगे की 2024 के नतीजे अभी से तय हो चुके हैं।