ब्लैक फंगस से दिल्ली में हुई पहली मौत, जानें अन्य राज्यो का हाल

ब्लैक फंगस से राजधानी दिल्ली में पहली मौत का मामला दर्ज किया गया है। 37 साल का एक शख्स जो कोरोना संक्रमित था।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shraddha
Update:2021-05-19 17:14 IST

ब्लैक फंगस से दिल्ली में हुई पहली मौत फाइल फोटो (सौ. से सोशल मीडिया)

नई दिल्ली :देश में कोरोना महामारी (Corona epidemic) के साथ ब्लैक फंगस (Black fungus) के भी मामले सामने आ रहे हैं। आपको बता दें कि ब्लैक फंगस से राजधानी दिल्ली में पहली मौत का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि 37 साल का एक शख्स जो कोरोना संक्रमित था जिसमें ब्लैक फंगस के लक्षण पाये गए थे।


आपको बता दें कि 37 साल का यह शख्स 16 मई को दिल्ली स्थित मूलचंद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि जब इस मरीज को मूलचंद अस्पताल में लाया गया था तब इनके चेहरे पर सूजन थी उसकी आंखे लाल थी। इसके साथ नाक से खून बहने की भी शिकायत थी। इसके टेस्ट कराने पर ब्लैक फंगस का मामला सामने आया। बताया जा रहा कि इस मरीज की सर्जरी होने के बाद इसको कार्डिएक अरेस्ट हुआ और शख्स की मौत हो गई।

दिल्ली के साथ - साथ कई राज्यों में ब्लैक फंगस का मामला सामने आ रहा है। आपको बता दें कि राजस्थान में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया गया है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने ब्लैक फंगस को लेकर एलान किया है कि यह फंगस खतरनाक रूप लेते हुए नजर आ रहा है। गहलोत सरकार ने कहा है कि इस महामारी पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।

ब्लैक फंगस से कई राज्यों के हाल

कोरोना महामारी की दूसरी लहार के बीच ब्लैक फंगस के मामले में बढ़त देखने को मिली है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखण्ड, राजस्थान, दिल्ली और कर्नाटक जैसे कई राज्यों में ब्लैक फंगस के मामले में तेजी आई है। बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने ब्लैक फंगस को नोटिफाइड डिजीज (अधिसूचित रोग) के रूप में घोषित कर दिया है। हरियाणा में ब्लैक फंगस से ग्रस्त कल 7 मरीज मिले हैं। 

Tags:    

Similar News