CBSE 10th-12th Result 2021: इस साल भी जारी नहीं होगा मेरिट लिस्ट

CBSE इस साल भी 10वीं और 12वीं के परिणाम 2021 के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा...

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-07-22 17:14 IST

इस साल भी जारी नहीं होगा मेरिट लिस्ट

CBSE 10th-12th Result 2021: CBSE इस साल भी 10वीं और 12वीं के परिणाम 2021 के लिए छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। CBSE ने पिछले साल भी मैरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। यह निर्णय वर्तमान महामारी की स्थिति और परिवर्तनों के कारण किया गया है।

बोर्ड परीक्षा कुछ विषयों के लिए आयोजित नहीं की गई

पिछले साल, कोविड -19 महामारी के कारण, CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा कुछ विषयों के लिए आयोजित नहीं की गई थी। दिल्ली के कुछ इलाकों में, पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों के कारण कुछ विषयों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ीं। 'इस साल भी, CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 को कोविड -19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर सभी विषयों के लिए रद्द कर दिया गया है। इस साल, दोनों कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा 4 मई, 2021 से शुरू होने वाली थी।

2019 में हुई थी आखिरी मैरिट लिस्ट की घोषणा

 CBSE ने आखिरी बार 2019 में कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स की घोषणा की थी. महामारी के कारण अनिश्चित स्थिति के कारण 2020 में कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई थी।

25 जुलाई तक जारी हो सकता है रिजल्ट

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम 2021 25 जुलाई तक जारी होने की उम्मीद है। इसके लिए आधिकारिक तारीख और समय बोर्ड ने अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। उम्मीद है परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे। CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • सब्मिट पर क्लिक करें और रिजल्‍ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट चेक करें और अपने पास सेव कर लें।
  • वेबसाइट से अपना रिजल्ट कॉपी डाउनलोड कर लें।
Tags:    

Similar News