महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट: नौ लोगों की गई जान, ओमिक्रान के मामलों की भी हुई पुष्टि

महाराष्ट्र में कोरोना विस्फोट: देश की आर्थिक नगरी महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। जिसमें नौ लोगों की इस महामारी से मौत (nine people died) हो गई है।

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-12-19 22:03 IST

महाराष्ट्र में कोरोना से नौ लोगों की मौत: photo - social media

Corona In Maharashtra: महाराष्ट्र (Corona In Maharashtra) में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। नौ लोगों की जहां इस महामारी से मौत (nine people died) हो गई है वहीं रविवार को कोविड-19 के रेकॉर्ड 902 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राज्य में मौतों की संख्या एक लाख 41 हजार 349 हो गई है। इसी के साथ छह ओमिक्रान के मामलों की भी पुष्टि हुई है।

हालांकि इस दौरान 767 लोगों के ठीक होने की भी खबर (recovery of 767 people) है। ये मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए हैं। इसी के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 64 लाख 97 हजार पांच सौ हो गई है। राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 97.71 प्रतिशत है जबकि मरने वालों की दर 2.12 प्रतिशत है। महाराष्ट्र मे वर्तमान में 72 हजार नौ सौ 82 लोग होम कोरंटाइन (72 thousand nine hundred 82 people home quarantine) हैं। और 898 लोग अस्पतालों में कोरंटाइन हैं।

मुंबई सर्कल में 79 कोविड 19 के नए मामले

हम आपको बता दें कि मुंबई सर्कल (Mumbai Circle) में एमसीजीएम, ठाणे, टीएमसी, नवी मुंबई, केडीएमसी, उल्हासनगर एमसी, भिवंडी, निजामपुर एमसी, मीरा भएंदर एमसी, पालघर, वसई विरार एमसी, राईगड, पनवेल म्युनिसिपल कारपोरेशन एरिया में 532 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह नासिक सर्कल में नासिक, नासिक म्युनिसिपल कारपोरेशन, अहमदनगर, अहमदनगर एमसी, धुले, धुले एमसी, जलगांव, जलगावं एमसी और नंदूरबार में 79 कोविड 19 के नए मामले सामने आए हैं।

पुणे सर्कल (Pune Circle) – जिसमें पुणे, पीएमसी, पीसीएमसी, सोलापुर, सोलापुर एमसी, सतारा शामिल हैं – ने 249 नए मामले दर्ज किए। कोल्हापुर सर्कल – जिसमें कोल्हापुर, कोल्हापुर एमसी, सांगली, सांगली एमसी, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी शामिल हैं, यहां 14 नए मामले दर्ज किए गए। औरंगाबाद सर्कल – जिसमें औरंगाबाद, औरंगाबाद एमसी, जालना, हिंगोली, परभणी, परभणी एमसी शामिल हैं, यहां 13 नए मामले दर्ज किए गए। लातूर सर्कल - जिसमें लातूर, लातूर एमसी, उस्मानाबाद, बीड, नांदेड़, नांदेड़ एमसी शामिल हैं - ने 8 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

अकोला सर्कल में 5 नए मामले

इसके अलावा अकोला सर्कल (Akola Circle) – जिसमें अकोला, अकोला एमसी, अमरावती, अमरावती एमसी, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम शामिल हैं – ने 2 ताजा मामले दर्ज किए गए। नागपुर सर्कल – जिसमें नागपुर, नागपुर एमसी, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, चंद्रपुर एमसी, गढ़चिरौली शामिल हैं – ने 5 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इस बीच, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (National Institute of Virology), पुणे के मुताबिक रविवार को महाराष्ट्र में कोरोनोवायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के छह नए मामलों का पता चला है, जिनमें से चार मुंबई से और एक पुणे ग्रामीण और पिंपरी चिंचवाड़ से हैं। इसके साथ, राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों की कुल संख्या 54 हो गई है। सूत्रों का कहना है कि हालात खतरनाक हो रहे हैं और नये साल की पूर्व संध्या पर लॉकडाउन की तरफ हालात बढ़ रहे हैं।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News