Covishield Vaccination Schedule में फिर बदलाव, ये लोग अब 28 दिन बाद ले सकेंगे दूसरी डोज
विदेश जाने वालों के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन शेड्यूल में बदलाव किया है। कोविशील्ड की दूसरी डोज इन लोगों को 28 दिन के बाद लगाई जा सकेगी।;
Corona vaccination: देश में कोरोना वायरस (coronavirus) की जंग में वैक्सीनेशन (vaccination) कार्य भी तेजी से चल रहा है। हालांकि, इस दौरान कुछ नियमों में बदलाव भी हुआ। पहले कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) की दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जा रही थी, लेकिन बाद में यह समय 12 हफ्ते तक बढ़ा दिया गया। अब इसमें फिर से बदलाव किया गया है, लेकिन ये बदलाव सभी के लिए नहीं बल्कि सिर्फ विदेश जाने वाले लोगों के लिए किया गया है।
बता दें, विदेश जाने वालों के लिए सरकार ने वैक्सीनेशन शेड्यूल ( vaccination schedule ) में बदलाव किया है। कोविशील्ड (Covishield) की दूसरी डोज (second dose of corona vaccine) इन लोगों को 28 दिन के बाद लगाई जा सकेगी। वहीं बाकी सबके लिए कोविशील्ड के लिए केंद्र सरकार ने पहली डोज और दूसरी डोज के बीच 12 से 16 हफ्ते का गैप रखा है।
ये लोग 28 दिन बाद ले सकेंगे दूसरी डोज
यह गाइडलाइन उन लोगों के लिए जारी की गई है जो 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं और 31 अगस्त तक विदेश यात्रा पर जाना चाहते हैं। पढ़ाई के लिए बाहर जाने वाले छात्र, विदेश में नौकरी-पेशा, ओलंपिक के लिए जाने वाले लोगों को विदेश जाने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होता है। ऐसे लोगों का वैक्सीनेशन 28 दिनों के बाद हो सकेगा।
दिखाने होंगे ये कागज
जो लोग इन कैटेगरी में आते हैं और उन्हें विदेश जाना है तो वैक्सीनेशन के लिए उन्हें कुछ दस्तावेज ( Document ) दिखाने होंगे। जैसे ओलंपिक (Olympics) में जाने का लेटर, नौकरी से जुड़े दस्तावेज, पढ़ाई के लिए जा रहे छात्रों को भी जरूरी कागज दिखाने होंगे। ये कागज दिखाने के बाद आसानी से दूसरी डोज भी मिल सकेगी।
राज्यों को निर्देश
जब आपको कोविशील्ड की दोनों डोज मिल जाएंगी तो इसके बाद पासपोर्ट के साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट (vaccination certificate) अटैच किया जाएगा ताकि विदेश में कोई दिक्कत न आए। इसके लिए राज्यों को भी निर्देश दिए गए हैं कि इन तीन कैटेगरी को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाएं।