Hanuman Chalisa: घमासान में आप की एंट्री, ट्विटर पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन
Hanuman Chalisa AAP recitation: आम आदमी पार्टी ने इस मौके पर ट्विटर के नए फीचर ट्विटर स्पेस का उपयोग करते हुए हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया।
Hanuman Chalisa AAP recitation: देश में इन दिनों हनुमान चालीस पाठ और मस्जिदों में अजान को लेकर घमासान मचा हुआ है। महाराष्ट्र से शुरू हुआ यह मामला अब देश के अधिकांश राज्यों में चर्चा का अहम मुद्दा बन गया है। हालांकि, मामले में मनसे, भाजपा सहित कई दलों के बाद अब आम आदमी पार्टी मुम्बई इकाई की एंट्री हो गयी है। आम आदमी पार्टी मुम्बई के नेताओं ने भाजपा-शिवसेना पर धर्म की राजनीति का आरोप लगाते हुए हनुमान चालीस का अपमान और दुरुपयोग करने की बात कही है।
आम आदमी पार्टी ने इस मौके पर ट्विटर के नए फीचर ट्विटर स्पेस का उपयोग करते हुए हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। आप ने इस आयोजन का नाम "भाऊ-बंधुत्व एनी एकतेची हनुमान चालीसा" रखा।
लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात
आपको बता दें कि स्पेस एक ऐसा ट्विटर के फीचर है, जिसकी मदद से आप अपने ऑडियो कार्यक्रम का संचालन कर सकते हैं और आपके फॉलोवर्स व अन्य आपके कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।
महाराष्ट्र में मूल रूप से मनसे प्रमुख राज ठाकरे द्वारा शिवसेना के खिलाफ मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की गई थी, और ऐसा ना करने पर राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात कही थी। जिसके बाद से यह मामला लगातार तेजी स फैलता जा रहा है।
बीते दिनों ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पाठ करने पर अड़े रहने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया था।
आम आदमी ने नवनीत राणा पर भी धर्म की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बतौर आम आदमी पार्टी उन्होनें ट्विटर स्पेस पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन भाजपा-मनसे-नवनीत राणा और इनके जैसे तमाम लोगों को इसका सही अर्थ समझाने के लिए किया है।
इस दौरान आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि हनुमान चालीसा हिन्दू सभ्यता और मान्यता का प्रतीक है लेकिन मनसे-भाजपा इसका अपमान करने इसे धर्म की राजनीति करने के प्रयोग में ला रहे हैं।