दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, कार में अकेले हों तो भी मास्क जरूरी
देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं । वही दिल्ली में भी कोरोना तेज़ी से फैल रहा है ।
नई दिल्ली: देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं । वही दिल्ली में भी कोरोना तेज़ी से फैल रहा है । जिसके चलते देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है । जिसके बाद अब हर एक व्यक्ति को मास्क लगाना ज़रूरी हो गया है ।
दिल्ली में कोरोना एक बार फिर से पैर पसार रहा हैं । दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ कहा कि राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसको देखते हुए अब अगर कोई इंसान कार में अकेले भी यात्रा कर रहा है तो उसको भी मास्क लगाना जरुरी है। अदालत का कहना है कि अगर कोई वाहन चाहे उसमें एक ही व्यक्ति बैठा हो, वह भी एक पब्लिक प्लेस ही है । ऐसे में मास्क अनिवार्य है ।
बीते दिन 5100 कोरोना के नए मामले
बता दें , दिल्ली में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बाद रहे हैं । बीते दिन ही दिल्ली में कुल 5100 कोरोना के केस सामने आए हैं, ये पिछले 6 महीनों में सबसे बड़ा आंकड़ा है ।
वही दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने पूरे अप्रैल नाईट कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए लगा दिया है । ऐसे में बिना किसी परमिशन कोई घर से बहार नहीं निकल सकेगा । चाहे आप ड्यूटी पर जा रहे हो या शॉप खोलनी हो आपको इसके लिए परमिशन लेनी होगी ।
दिल्ली में इससे पहले भी मास्क को लेकर सख्ती बरती जा चुकी हैं । मास्क ना पहने वालों के चालान काटे गए थे। चार पहिया वाहनों से चलने वालों की भी चेकिंग की जा रही थी । लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद लोगों में मास्क को लेकर लापरवाही देखने को मिली।