Delhi Pollution: सरकार का बड़ा फैसला, अब होगी सख्त पाबंदी, बंद रहेंगी स्कूल समेत ये जगहें
Delhi : दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में आज रविवार को दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है।
Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में आज रविवार को दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। सरकार का ये फैसला अगले आदेशों के आने तक बंद रहेगा। इस बारे में दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशक ने यह जानकारी दी है।
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बारे में एक अधिकारी ने बताया कि यह बैठक खत्म हो रहे प्रतिबंधों की समीक्षा करने के लिए बुलाई गई है। सभी संबंधित विभाग के अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में स्कूलों के बंद होने के साथ ही दिल्ली में कौन-कौन से प्रतिबंध लागू रहेंगे, इस बारे में भी जानकारी मिलेगी।
दिल्ली में प्रदूषण पर अब सख्ती
सबसे पहले दिल्ली में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए गैर-जरूरी सामान के लदे हुए ट्रकों के प्रवेश पर रोक
बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए स्कूल व कॉलेजों को बंद रखने का आदेश
शहर में सभी निर्माण कार्य पर मनाही
दिल्ली सरकार ने अपने कर्मियों को घर से काम करने का आदेश
दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के उपाय
वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सबसे जरूरी उपाय ये है कि निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक वाहनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।
किसी भी तरह का कूड़ा, सूखी पत्तियां या जीवाश्म ईंधन को जलाने से बचे। कचरे में प्लास्टिक और पॉलीथीनें जलने पर जहरीली गैस निकलती हैं, जोकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है।
इसके साथ ही घरों में सोलर पैनल लगवाएं। जिससे ईंधन की बचत होती हैं। वहीं ऐसे ही वाहनों का भी इस्तेमाल करें, जिसमे डीज़ल या पेट्रोल की आवश्यकता न पड़े।
ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाएं।
दरअसल वायु प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या बनती जा रही है। जिसकी वजह से कई स्वास्थ्य समस्याएँ उत्पन्न हो रही हैं। साथ ही साफ हवा में खुल कर साँस न ले पाने की वजह से बीमारियां गंभीर होती जा रही हैं। अब लोग खुली हवा में सांस लेने के लिए एक बार सोचते हैं।