कोरोना विस्फोट:देश में 24 घंटे में 2.34लाख नए केस,1341 लोगों की गई जान
पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, 1300 से ज्यादा मौतें हुई ।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) की महालहर से भारत( India) में हाहाकार मचा हुआ है। हर तरफ दहशत और मौत का साया मंडरा रहा है। कोविड संक्रमण की बेहद तेज रफ्तार से अब लोगों को डराने लगी है। संक्रमण की गति हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है। शनिवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में नया रिकॉर्ड बनाया है।
पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटे में देश में 1300 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं, जो इस साल में सबसे ज्यादा हैं।
हर दिन बढ़ रहे मामले, इतने लाख लोग संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। देश में यह तीसरा दिन है जब एक दिन में 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना के संक्रमित पाए गए हैं। इन नए मामलों के साथ अब देश में कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,26,609 पहुंच गया है। संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है।
आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,341 और लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद अब कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है। इसी के साथ मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है। इसके अलावा कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी 16 लाख के पार चली गई है।
घट रही है स्वस्थ हो रहे लोगों की संख्या
फिलहाल देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है। सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घटकर 87.23 प्रतिशत हो गई है। फिलहाल इस बीमारी से संक्रमित अब तक 1,26,71,220 लोग ठीक हो चुके हैं। उधर, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में 16 अप्रैल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,49,72,022 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,95,397 सैंपल कल टेस्ट किए गए।