रेल यात्रियों सावधान: भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, इन 12 ट्रेनों को 1 दिसंबर से किया जा रहा है रद्द
Indian Railway: पश्चिम रेलवे ने सर्दियों के मौसम के चलते 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इस असुविधा के पीछे का कारण देते हुए रेलवे विभाग कहा है कि ठंड में कोहरे की वजह से ट्रेनों के संचालन में समस्या होती है जिसके चलते यह फैसला किया गया है।
Indian Railway: भारतीय रेलवे (Indian Railways) हमेशा से आमजन की यात्रा को सुविधाजनक बनाती चली आ रही है। अभी हाल ही में कोरोना महामारी (Coronavirus) पिछले कुछ समय से काफी ट्रेनें बंद हो गई थी। इसके चलते आमजन को यात्रा करने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन हाल ही में कुछ दिनों पहले भारतीय रेलवे (Indian Railways) में कोरोना के चलते लगे प्रतिबंध को हटाते हुए सूचित किया था कि अब पहले की भांति सामान्य रूप से सभी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।
अभी लोगों तक यह खुशखबरी ठीक से पहुंची भी नहीं थी कि पश्चिम रेलवे (Western Railway) की ओर से जारी एक और बयान ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ाने का काम किया है। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने अपने बयान में सूचित किया है कि सर्दियों के मौसम के चलते 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इस असुविधा के पीछे का कारण देते हुए रेलवे विभाग (Indian railway department) कहा है कि ठंड में कोहरे की वजह से ट्रेनों के संचालन में समस्या होती है जिसके चलते यह फैसला किया गया है।
पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने कुल ऐसी 12 ट्रेनों की सूची सार्वजनिक की है जोकि 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2021 तक सार्वजनिक संचालन से बाहर रहेंगी। ऐसे में विशेष तौर पर इन ट्रेनों से यात्रा करने की योजना बनाने वाले लोगों को आवश्यक ध्यान देने की जरूरत है।
ये ट्रेनें 1 दिसंबर से रहेंगी बंद
ट्रेन तारीख दिन
1. 05068 बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर (Bandra Terminus to Gorakhpur) - 3 दिसंबर से 25 फरवरी प्रत्येक शुक्रवार
2. 05067 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनस (Gorakhpur to Bandra Terminus) - 1 दिसंबर से 23 फरवरी प्रत्येक बुधवार
3. 09017 बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार (Bandra Terminus to Haridwar) - 1 दिसंबर से 23 फरवरी प्रत्येक बुधवार
4. 09018 हरिद्वार से बांद्रा टर्मिनस (Haridwar to Bandra Terminus) - 2 दिसंबर से 24 फरवरी प्रत्येक गुरुवार
5. 09403 अहमदाबाद से सुल्तानपुर (Ahmedabad to Sultanpur) 7 दिसंबर से 22 फरवरी प्रत्येक मंगलवार
6. 09404 सुल्तानपुर से अहमदाबाद (Sultanpur to Ahmedabad) 8 दिसंबर से 23 फरवरी प्रत्येक बुधवार
7. 09407 अहमदाबाद से वाराणसी (Ahmedabad to Varanasi) 2 दिसंबर से 24 फरवरी प्रत्येक गुरुवार
8. 09408 वाराणसी से अहमदाबाद (Varanasi to Ahmedabad) 4 दिसंबर से 26 फरवरी प्रत्येक शनिवार
9. 09111 वलसाड से हरिद्वार (Valsad to Haridwar) 7 दिसंबर से 22 फरवरी प्रत्येक मंगलवार
10. 09112 हरिद्वार से वलसाड (Haridwar to Valsad) 8 दिसंबर से 23 फरवरी प्रत्येक बुधवार
11. 04309 उज्जैन से देहरादून (Ujjain to Dehradun) 2 दिसंबर से 24 फरवरी प्रत्येक बुधवार और गुरुवार
12. 04310 देहरादून से उज्जैन (Dehradun to Ujjain) 1 दिसंबर से 23 फरवरी प्रत्येक मंगलवार और बुधवार
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।