Jammu Kashmir Bhukamp: भूकंप के झटकों से सहम गए लोग, तीव्रता 4.3 मापी गई

Jammu Kashmir Bhukamp: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में इससे पहले शनिवार को भी राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Newstrack :  Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-11-02 12:47 IST

जम्मू कश्मीर में भूकम्प (Social Media)

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आज लोगों ने भूकंप के झटके (Earthquake in Jammu Kashmir) महसूस किए हैं। हालांकि, प्रदेश में नुकसान की कोई सूचना नहीं है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप के ये झटके सुबह 9.31 पर महसूस किए गए है। जानकारी के मुताबिक,जैसे ही भूकंप आया लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के यह झटके सबसे पहले लद्दाख के हेनले गांव से 513 किलोमीट पूर्व में महसूस किए गए।

पहले भी आ चुके हैं भूकंप के झटके

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भूकंप (Earthquake) के यह झटके पहली बार नहीं आया है। इससे पहले शनिवार को भी राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के ये झटके लेह के अलची इलाके में आया था। रिक्टर पैमाने पर 3.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके (Earthquake Today) महसूस किए गए। 

अगस्त में भी आ चुका है भूकंप 

जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में लगातार भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं। अगस्त में भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर-कटरा पट्टी (Udhampur-Katra belt Earthquake) पर 29 अगस्त तड़के 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप सुबह पांच बजकर आठ मिनट पर काटरा (Katra) से करीब 54 किलोमीटर दूर आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से पांच किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि भूकंप के इस झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ है। लगातार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटकों से यहां केे लोग सहम गए हैं।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें । हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।

Tags:    

Similar News