Jammu Kashmir Encounter: शोपियां में सुरक्षाबलों को सफलता, मारा गया एक आतंकवादी, चल रही अंधाधुंध गोलियां

Jammu Kashmir Encounter Today: दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के जिला शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमर्ग में शनिवार तड़के चार बजे सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है।;

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Published By :  Shreya
Update:2022-02-19 08:39 IST

सुरक्षाबल के जवान (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Jammu Kashmir Encounter Today: जम्मू कश्मीर के शोपियां (Shopian) में जैनापोरा इलाके (Zanipora) के चेरमर्ग (Chermarg) में आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल कार्रवाई को अंजाम देने में जुटे हैं। यह जानकारी कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) के सूत्रों ने दी। 

कश्मीर से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक, एक आतंकवादी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया है। अभी मुठभेड़ जारी है। छिपे हुए अन्य आतंकवादियों से मुठभेड़ चल रही है। मौके पर और सुरक्षा बल पहुंच गए हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के जिला शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमर्ग में शनिवार तड़के चार बजे सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ अभी जारी है। इलाके में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना है। जवाबी कार्रवाई के बीच सुरक्षाबल बार-बार आतंकवादियों को हथियार डालने के लिए कह रहे हैं। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। 

आसपास के स्थानों पर की गई नाकेबंदी 

कश्मीर में मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को जैनपोरा के चेरमर्ग में आतंकवादियो की मौजूदगी के बारे में इनपुट मिला था, इसके बाद एसओजी, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। बताया गया है कि जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम आतंकवादियों के छिपे होने के संदिग्ध स्थान के करीब पहुंचे, आतंकवादियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।

गोलीबारी का जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु आतंकवादी चेतावनी को अनसुनी कर लगातार सुरक्षाबलों पर गोलीबारी जारी रखे हुए हैं। सुरक्षा बलों ने आसपास के स्थानों की नाकेबंदी कर दी है। लोगों को घरों से न निकलने को कहा गया है। 

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News