Jalaun News: जम्मू के राजौरी बॉर्डर पर सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, अपमान पर भड़के परिजन लगाया जाम

Jalaun News: राजौरी बॉर्डर पर तैनात एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

Report :  Afsar Haq
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-11-08 17:02 IST

जालौनः जम्मू के राजौरी बॉर्डर पर सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

Jalaun News:   जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) के राजौरी बॉर्डर (Rajouri border) में तैनात जवान का पार्थिव शरीर आज अपने गृह जनपद जालौन पहुंचा लेकिन प्राइवेट वाहन में पार्थिव शरीर को देख वहा परिजनों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया और हंगामा काटते हुए पार्थिव शरीर को लेने से इंकार कर दिया। वही मौत की वजह स्पष्ट न होने से परिजनों ने अधिकारियों से सवाल जवाब किये। सैनिक की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया। लेकिन सैनिक (sainik ki mout) की मौत पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। वही ग्रामीणों ने सैनिक के सम्मान को लेकर विरोध जताया और हाइवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम खुलवाया और जवान को अंतिम विदाई दी। 


राजौरी बॉर्डर (Rajouri border) में राजपूताना राइफल्स 69 में तैनात था

बता दें कि जालौन (jalaun) के गांव बैरई निवासी अंकित चौहान राजौरी बॉर्डर (Rajouri border) में राजपूताना राइफल्स 69 में तैनात था। जिसकी तीन दिन पहले जम्मू के राजौरी बॉर्डर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सैनिक की मौत की वजह स्पष्ट न होने पर घरवालों ने सैन्य अधिकारियों से सवाल-जवाब करने शुरू कर दिए। वहीं जब सैनिक का पार्थिव शरीर एक प्राइवेट वाहन से उसके गांव पहुंचा तो वहां पर मौजूद लोगों और परिजनों ने सैनिक का अपमान बताते हुए उसका पार्थिव शरीर लेने से इंकार कर दिया। वहीं गुस्साए लोगों ने एनएच 27 पर जाम लगा दिया। बाद में मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। वही मामला जब तूल पकड़ा तो स्थानीय पुलिस ने सम्मान के तौर पर मृतक जवान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी। 

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई 

वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बैरई गांव के एक सैनिक का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव आया है घरवालों ने जाम लगाया था लेकिन उनको समझा कर जाम खुलवा दिया गया हैं। जनप्रतिनिधि के साथ जिला प्रशासन मौके पर है गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदाई दी जा रही है और नियमानुसार जो लाभ होगा परिजनों को दिए जाएंगे।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021

Tags:    

Similar News