Mango Diplomacy: ममता ने PM मोदी और अमित शाह को भेजे आम, रिश्तों में आएगी मिठास?

Mango Diplomacy: मुख्यमंत्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह बंगाल के प्रसिद्ध आम भेजे हैं। ममता बनर्जी के इस कदम से राजनीतिक कड़वाहट दूर होने के संकेत मिल रहे हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Dharmendra Singh
Update:2021-07-01 21:37 IST
पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम ममता बनर्जी (काॅन्सेप्ट फोटो: सोशल मीडिया)

Mango Diplomacy: पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बढ़ी तल्खी दूर होती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह बंगाल के प्रसिद्ध आम भेजे हैं। ममता बनर्जी के इस कदम से राजनीतिक कड़वाहट दूर होने के संकेत मिल रहे हैं।

पश्चिम बंगाल चुनाव में प्रचार के दौरान मोदी और ममता के बीच जुबानी तल्खी बढ़ गई थी। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा था। चुनाव बाद प्रदेश के मुख्य सचिव अलपन बंधोपाध्याय मामले पर भी केंद्र और बंगाल सरकार के बीच टकराव दिखा।

कई नेताओं को भेजा आम

ममता बनर्जी की तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को आम भेजकर राजनीतिक कड़वाहट दूर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। ममता ने पीएम मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आम भेजा है। पीएम मोदी के लिए हिमसागर, मालदा और लक्ष्मनभोग आम भेजा है।

बीजेपी और टीएमसी के बीच तनाव जारी

अब ममता बनर्जी की तरफ से आम भेजे जाने के बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़वाहट दूर होती है कि नहीं यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा। बंगाल चुनाव के समय से ही दोनों पार्टियां एक दूसरे पर हमलावार हैं। कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश चुनाव के बाद हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जांच की है। एनएचआरसी की तरफ से कोर्ट में रिपोर्ट सौंप दी गई है।

10 साल से आम भेज रही हैं ममता

राजनीतिक मतभेद होने के बावजूद ममता की तरफ से राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को आम भेजा गया है। ममता ने यह एक 'सद्भावना' संदेश देने की कोशिश की है। ममता साल 2011 से ही राजनीतिक दलों के नेताओं को आम भेज रही हैं।


Tags:    

Similar News