Omicron New Cases Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमण के आए दो नए मामले, कुल संक्रमित मामलों की संख्या हुई 24

Omicron New Cases Delhi: दिल्ली में आज (20 दिसंबर) 2 और नए ओमिक्रोन संक्रमण के मामले सामने आए हैं जिसके चलते दिल्ली में अबतक कूल संक्रमित मामलों की संख्या 24 हो गयी है।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-12-20 11:50 IST

महाराष्ट्र में ओमिक्रोन।

Omicron New Cases Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों (omicron infected patients) की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी के अनुरूप आज (20 दिसंबर) दिल्ली में 2 और नए ओमिक्रोन संक्रमण (Omicron infection) के मामले सामने आए हैं जिसके चलते दिल्ली में अबतक कूल संक्रमित मामलों की संख्या 24 हो गयी है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) ने इस विषय में जानकरी उपलब्ध कराते हुए कहा कि-"आज आए 2 नए मामलों चलते दिल्ली में कुल 24 मामले दर्ज ही चुके हैं वहीं अबतक कुल संक्रमित मरीजों में से 12 ठीक हो चुके हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है तथा 12 अन्य संक्रमित मरीजों का ईलाज चल रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variants) के अबतक कुल 24 मामले दर्ज हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार ने सतर्कता दिखाते हुए तीन निजी अस्पतालों को ओमिक्रोन संक्रमण के प्रति 'जोखिम' देशों की सूची में शामिल देशों से आने वाले मरीजों के लिए आइसोलेशन यूनिट स्थापित करने का निर्देश दिया है।

ऐसे में बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस हाई अलर्ट के अनुरूप प्रशासन ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने की सलाह दी है तथा यह भी कहा है कि आने वाले नए साल के जश्न को सीमित लोगों के साथ बिना भीड़-भाड़ के ही मनाना बेहतर होगा। इसके अतिरिक्त घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के महानिदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने लगातार बढ़ रहे ओमिक्रोन मामलों के संकट के प्रति आगाह करते हुए कहा कि-"हमें तेज़ी से फैल रहे ओमिक्रोन संक्रमण को लेकर आवश्यक तैयारी करने के साथ ही यह उम्मीद रखनी चाहिए कि भारत के हालात यूनाइटेड किंगडम जितने खराब ना हों। जब भी दुनिया के किसी भी हिस्से में संक्रमित मामलों में वृद्धि हो तो हमें वहां के विषय में बारीकी से निगरानी करने और किसी भी घटना के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है।

Tags:    

Similar News