Jal Jeevan Mission: देश में लंबे वक्त तक सत्ता में रहने वालों को कभी पानी की किल्लत नहीं हुई: PM Modi
जल जीवन के तहत ग्रामीण इलाकों में घरों, स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर जल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी और नल लगवाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गांधी जयंती के मौके पर आज जल जीवन मिशन के मोबाइल ऐप (Jal Jeevanal mission aap launched) और राष्ट्रीय जल जीवन कोष को लॉन्च किया है। इस दौरान मोदी ने ग्राम पंचायतों और पानी समितियों से वर्चुअली संवाद (Virtual samwad) कर रहे हैं।
इस वर्चुअल इवेंट में पीएम मोदी पानी समिति, ग्राम जल और स्वच्छता समिति से जल जीवन मिशन और इससे होने वाले फायदे के बारे में बात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जल जीवन के तहत ग्रामीण इलाकों में घरों, स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर जल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाएगी और नल लगवाए जाएंगे। इसमें कोई भी व्यक्ति, संस्थान, कंपनी और NGO दान कर सकता है। इसके लिए पीएम मोदी ने देश के पांच राज्यों को चुना है, जिसमें देहरादून के क्यारकुली भट्टा गांव को चुना गया है। यहां पीएम मोदी ग्राम प्रधान और ग्रामीण से वर्चुअल संवाद करेंगे। पीएम मोदी के संवाद को लेकर क्यारकुली भट्टा गांव में तैयारियां कर ली गई है।
दादरी के ग्रामीणों से भी संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल जीवन मिशन को लेकर दादरी के ग्रामीणों से भी संवाद करेंगे। दादरी के सभी 168 ग्राम पंचायतों में होने वाले ग्राम संवाद कार्यक्रम के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दिन पंचायत की ओर से गांवों में सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। वहीं, इसके लिए LED स्क्रीन की व्यवस्था कर दी गई है।
LIVE: बीते वर्षों में बेटियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है। घर और स्कूल में टॉयलेट्स, सस्ते सैनिटेरी पैड्स से लेकर, गर्भावस्था के दौरान पोषण के लिए हज़ारों रुपए की मदद और टीकाकरण अभियान से मातृशक्ति और मजबूत हुई है: PM
LIVE: मैं देश के हर उस नागरिक से कहूंगा जो पानी की प्रचुरता में रहते हैं, कि आपको पानी बचाने के ज्यादा प्रयास करने चाहिए और निश्चित तौर पर इसके लिए लोगों को अपनी आदतें भी बदलनी ही होंगी: PM
LIVE: आजादी से लेकर 2019 तक, हमारे देश में सिर्फ 3 करोड़ घरों तक ही नल से जल पहुंचता था। 2019 में जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से, 5 करोड़ घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ा गया है: PM
LIVE: आज देश के लगभग 80 जिलों के करीब सवा लाख गांवों के हर घर में नल से जल पहुंच रहा है। यानि पिछले 7 दशकों में जो काम हुआ था, आज के भारत ने सिर्फ 2 साल में उससे ज्यादा काम करके दिखाया है: PM
Live: पीएम मोदी ने कहा लगभग 2 लाख गांवों ने कचरा प्रबंधन प्रणाली शुरू कर दी है और 40,000 ग्राम पंचायतों ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। खादी और हस्तशिल्प की बिक्री कई गुना बढ़ गई है। आत्मानिर्भर कार्यक्रम के तहत आज देश आगे बढ़ रहा है.