डॉक्टरों से बात करते हुए भावुक हुए PM मोदी, कहा- Coronavirus ने अपनों को छीना

PM मोदी ने कोरोना संकट के मद्देनज़र अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की।

Newstrack :  Network
Published By :  Ashiki
Update:2021-05-21 13:51 IST

एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( File Photo-Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कोरोना संकट के मद्देनज़र अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के डॉक्टरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान डॉक्टरों से बात करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। उन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हुई मौतों पर दुख जताया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि महामारी में हमने कई अपनों को खोया है, मेरी उन सभी को श्रद्धांजलि।

आज यानी शुक्रवार को डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स से संवाद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी का एक सेवक होने के नाते हर एक काशीवासी का हृदय से धन्यवाद देता हूं। विशेष रूप से हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, वार्ड बॉयज और एम्बुलेंस ड्राइवर्स ने जो काम किया है, वो सराहनीय है।

डॉक्टरों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए और कहा कि इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमें कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ रहा है। इस बार संक्रमण दर भी पहले से कई गुना ज्यादा है। मरीजों को ज्यादा दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ रहा है। इससे हमारे स्वास्थ्य सिस्टम पर दबाव पड़ा है।

पूरे पूर्वांचल की स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र है बनारस: PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बनारस सिर्फ काशी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल की स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र है। यहां तक कि बिहार के भी कुछ हिस्से को लोग काशी पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पर इतना दबाव बहुत बड़ी चुनौती बनकर आया। उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों से यहां के हेल्थ सिस्टम को लेकर जो काम हुआ है, उसने हमारा बहुत साथ दिया है। फिर भी यह आसाधारण परिस्थिति रही, हमारे डॉक्टर, हेल्थ वर्कर के इतने बड़े परिश्रम से ही इस दबाव को संभालना संभव हुआ है। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि आप सभी ने एक एक मरीज की जीवन रक्षा के लिए दिन रात काम किया। खुद की तकलीफ और आराम से ऊपर उठकर जी जान से जुटे रहे काम करते रहे। आपकी इस तपस्या से बनारस ने जिस तरह इतने कम समय में खुद को संभाला है, आज पूरे देश में उसकी चर्चा हो रही है।

'जहां बीमार, वहीं उपचार' का दिया मंत्र

डॉक्टरों और फ्रंटलाइन वर्कर्स से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब हमारा नया मंत्र है 'जहां बीमार वहीं उपचार।' इस सिद्धांत पर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर जिस तरह आप शहर एवं गावों में घर-घर दवाएं बांट रहे हैं, ये बहुत अच्छी पहल है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान को ग्रामीण इलाकों में जितना हो सके उतना व्यापक करना है।

वैक्सीन से फ्रंट लाइन वर्कर्स को मिला लाभ: पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में हमने वैक्सीन की सुरक्षा को भी देखा है। वैक्सीन की सुरक्षा के चलते काफी हद तक हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स सुरक्षित रहकर लोगों की सेवा कर पाए हैं। यही सुरक्षा कवच आने वाले समय में हर व्यक्ति तक पहुंचेगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि दूसरी लहर के दौरान प्रशासन ने जो तैयारियां की हैं, उन्हें केस घटने के बाद भी हमें ऐसे ही चुस्त दुरुस्त रखना ही है। साथ ही लगातार आंकड़ों और स्थितियों पर भी नजर रखनी है।

आध्यात्मिक क्षमताओं से भरपूर बनारस

पीएम मोदी ने कहा कि महादेव की कृपा से बनारस आध्यात्मिक क्षमताओं से भरपूर शहर है, चाहे कोरोना की पहली लहर रही हो या दूसरी, यहां के लोगों ने धैर्य और सेवा का अदभुत परिचय दिया है। मेरी काशी के लोग, यहां के सामाजिक संगठन, मरीजों की, गरीबों की और बुजुर्गों की लगातार एक परिवार के सदस्य की तरह सेवा कर रहे हैं। किसी परिवार को खाने की चिंता न करनी पड़े, किसी गरीब को दवाओं की चिंता न करनी पड़े, काशी ने इसके लिए खुद को समर्पित कर दिया है। व्यापारियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कई व्यापारियों ने तो खुद आगे आकर अपनी दुकानें बंद की ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। इन सभी व्यापारी भाइयों ने अपने आर्थिक नुकसान की चिंता नहीं की बल्कि सेवा में लग गए।

आगे उन्होंने कहा कि मां अन्नपूर्णा की नगरी काशी का यह सहज स्वभाव सेवा ही है, आपके तप से और हम सबके साझा प्रयासों से महामारी के इस हमले को आपने काफी हदतक संभाला है, लेकिन अभी संतोष का समय नहीं है। हमें अभी एक लंबी लड़ाई लड़नी है, अभी हमें बनारस और पूर्वांचल के ग्रामीण क्षेत्रों पर भी बहुत ध्यान देना है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी लड़ाई एक अदृश्य, धूर्त किस्म के रूप बदलने वाले दुश्मन के खिलाफ है। ऐसे में हमें हमेशा सतर्क रहना होगा, पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों को बचाना जरूरी है और इस ओर कदम उठाना जरूरी है।

Tags:    

Similar News