Prime Minister Modi: कोरोना को लेकर बड़ी बैठक, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री करेंगे चर्चा

देशभर में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं हर रोज कोरोना के मामले एक नया रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं।

Newstrack :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-01-13 07:59 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

देश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थितियां और गंभीर होती जा रही हैं इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले इस बैठक में प्रधानमंत्री कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से राज्य के हालात के बारे में चर्चा करेंगे। इस मीटिंग में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, कर्नाटक उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री प्रमुखता से शामिल होंगे।

बता दे दिसंबर के बाद जनवरी में महज दो हफ्ते के भीतर कोरोना वायरस के मामलों में भारी उछाल देखा गया है। 12 दिन के भीतर देश में संक्रमण दर 1 फ़ीसदी से बढ़कर 11 फ़ीसदी तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 94 हजार 720 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आया है। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9 लाख के करीब पहुंच गई है। वही देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा मैं लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में अब तक 4668 ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं।

महाराष्ट्र में स्तिथि गम्भीर

बात अगर करोना प्रभावित राज्यों की करें तो इस वक्त महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित राज्य है। महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़ों माने तो राज्य में पिछले 24 घंटे में 34 हजार से अधिक कोरोनावायरस के सामने आ चुके हैं। वही मुंबई नगर निगम द्वारा जा रही बुधवार के आंकड़ों के अनुसार मुंबई में पिछले 24 घंटे में 16420 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में संकट और गहराया

बात अगर देश की राजधानी दिल्ली की करें तो वहां भी कोरोना से हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 23 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। जो जून 2021 के बाद अब तक के सबसे बड़े आंकड़े हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से 23 संक्रमितों कि मौत भी हुई है।

Tags:    

Similar News