1 मई से 18 के ऊपर सभी को वैक्सीन, जानें किन-किन राज्यों में होगा फ्री टीकाकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया गया है। यह कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण होगा।;

Newstrack Network :  Newstrack - Network
Published By :  Suman Mishra
Update:2021-04-26 09:22 IST

सांकेतिक तस्वीर, ( साभार-सोशल मीडिया)

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार की घोषणा बाद अब 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को 1 मई से कोविड वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। ऐसे में भारत के 18 वर्ष से अधिक आयु का प्रत्येक नागरिक टीका लगाने के लिए पात्र होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया गया है। यह कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण होगा।

केंद्र के फैसले के बाद कई राज्य सरकारों ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा कदम उठाया है। यूपी, असम के बाद अब एमपी की शिवराज सरकार , राजस्थान की गहलोत सरकार ने आगामी एक मई से 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका फ्री लगाने का फैसला किया है।

राजस्थान में फ्री वैक्सीन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि 'राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।'

सांकेतिक तस्वीर, ( साभार-सोशल मीडिया)

कोरोना वायरस को काबू करने में सहायता

एमपी में भी सीएम शिवराज ने कहा कि राज्य में लोगों को फ्री वैक्सीनेशन दिया जाएगा।18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की इजाजत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया। सबका मानना है कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन में मदद मिलेगी और बड़े स्तर के टीकाकरण कार्यक्रम से कोरोना वायरस को काबू करने में सहायता हासिल होगी।

असम में भी फ्री में लगेगी वैक्सीन

इससे पहले असम सरकार ने कहा कि वो 18 से 45 साल के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाएगी। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि पिछले साल असम आरोग्य निधि में इकट्ठा किए गए फंड का उपयोग वैक्सीन को खरीदने के लिए किया जाएगा। साथ ही कहा कि हमने आज भारत बायोटेक को 1 करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है।

यूपी सरकार भी अपने राज्य में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाने की बात कही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर इस बात की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि1 मई से उत्तर प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को सरकार निशुल्क वैक्सीन लगाएगी।

छत्तीसगढ़ में भी सरकारी खर्च पर लगेगा टीका

छत्तीसगढ़ में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका सरकारी खर्च पर लगाया जाएगा। यहां के सीएम ने भी केंद्र सरकार से वैक्सीन की पर्याप्त सप्लाई का अनुरोध भी किया है कि राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसका खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

सांकेतिक तस्वीर, ( साभार-सोशल मीडिया)

12 करोड़ से अधिक को लग चुके वैक्सीन

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पिछले हफ्ते मोदी सरकार ने फैसला किया था कि एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद से कई राज्य 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा कर चुके हैं। दरअसल पहले चरण में कोरोना वॉरियर्स और 45 वर्ष से अधिक उच्च जोखिम के लोगों को टीका लगाए गए। दूसरे चरण में 45 साल के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

बता दें देश में कोविशिल्ड और कोवैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में इसे फ्री में लगाया जा रहा है। जबकि प्राइवेट हॉस्पिटल में 250 रुपए लग रहे हैं। अबतक टीकाकरण अभियान में 12 करोड़ से अधिक वैक्सीन लग चुके हैं। अन्य देशों में तुलना में भारत में वैक्सीनेशन सबसे तेज हो रहा है। इससे कोरोना के प्रसार को रोकने में मदद मिल सकेगी।

Tags:    

Similar News