Share Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स बढ़त के बाद 500 अंक धड़ाम, निफ्टी में भी गिरावट

वैश्विक संकेतों के मिले-जुले असर के साथ सोमवार (08 नवंबर 2021) को शेयर बाजार एक बार फिर मजबूती के साथ खुला। आज सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 201.32 अंकों की बढ़त के साथ 60268.94 के स्तर पर खुला।

Update: 2021-11-08 05:26 GMT

Share Market : शेयर बाजार में थमा तेजी का रुख, 258 अंकों की गिरावट दर्ज (social media)

Share Market: वैश्विक संकेतों के मिले-जुले असर के साथ सोमवार (08 नवंबर 2021) को शेयर बाजार एक बार फिर मजबूती के साथ खुला। आज सोमवार को बाजार खुलते ही सेंसेक्स 201.32 अंकों की बढ़त के साथ 60268.94 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। लेकिन यह बढ़त ज्यादा देर कायम नहीं रही। बाजार जैसे-जैसे आगे बढ़ा बढ़त कायम न रह सकी। आधे घंटे के कारोबार के बाद ही दोनों इंडेक्स लाल निशान पर आ गए। सेंसेक्स 10:40 बजे तक करीब 500 अंकों की गिरावट पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 47 अंक टूटकर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में आयशर मोटर्स (Eicher Motors), एल एंड टी (Larsen & Toubro), टेक महिन्द्रा (Tech Mahindra), ग्रिड कॉरपोरेशन (Grid Corporation) और कोटक महिन्द्रा (Kotak Mahindra) निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहे थे। 

महज आधे घंटे में रिकॉर्ड गिरावट

बता दें, कि सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही सेसेंक्स 201.32आंखों की बढ़त के साथ 60268.94 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी ने भी 43.20 अंकों की मजबूती के साथ 17960.00 के स्तर पर व्यापार की शुरुआत की। देखकर लग रहा था, कि बाजार ने हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत की है तो आगे भी सकारात्मक संकेत दिखेंगे। लेकिन यह ज्यादा देर तक कायम नहीं रह पाया। बढ़त कारोबार के महज आधे घंटे के दौरान ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट देखी गई। इस अवधि में सेंसेक्स करीब 500 अंक टूट गया जबकि निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया। 

इन शेयरों में दिखी गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स में सबसे अधिक 9 प्रतिशत की गिरावट इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank ) के शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा एशियन पेंट्स (Asian Paints), सन फार्मा (Sun Pharma), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra), रिलायंस इंडस्ट्रीज ((Reliance Industries) और एचडीएफसी बैंक (Hdfc Bank) के शेयरों में भी गिरावट देखी गई। 

दूसरी ओर, सोमवार को भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाइटन (Titan), अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement )और एलएंडटी के शेयरों में में बढ़त देखने को मिली।

Tags:    

Similar News